जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिंहा के पूर्व सलाहकार के घर सीबीआई ने मारा छापा, जानिए वजह
बशीर खान जम्मू कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू और वर्तमान एलजी बने मनोज सिन्हा के भी सलाहकार थे। लेकिन फर्जी लाइसेंस रैकेट में नाम आने के बाद उन पर कार्रवाई हुई। सीबीआई ने सीधे होम मिनिस्ट्री को बशीर खान के रैकेट में शामिल होने की जानकारी दी थी।
नई दिल्ली। सीबीआई ने मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पूर्व सलाहकार बशीर खान के घर छापेमारी की। सीबीआई ने बशीर खान के घर के अलावा कुल 40 ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है।
यह छापेमारी फर्जी बंदूक लाइसेंस का रैकेट चलाने के मामले में की गई है। आपकों बता दें कि पिछले सप्ताह ही बशीर खान को सलाहकार के पद से हटाया गया था।
एजेंसी ने बशीर खान के इस रैकेट में शामिल होने की जानकारी होम मिनिस्ट्री को दी थी, इसके बाद उन्हें पद से हटाया गया था। मंगलवार को स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सीबीआई की टीम ने बुलबुल बाग बागत में स्थित बशीर खान के घर पर छापेमारी की।
मालूम हो कि बशीर खान जम्मू कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू और वर्तमान एलजी बने मनोज सिन्हा के भी सलाहकार थे। लेकिन फर्जी लाइसेंस रैकेट में नाम आने के बाद उन पर कार्रवाई हुई। सीबीआई ने सीधे होम मिनिस्ट्री को बशीर खान के रैकेट में शामिल होने की जानकारी दी थी।
इसके बाद होम मिनिस्ट्री के कहने पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने उन्हें पद से हटाने का फैसला लिया। इसी बीच एनआईए भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के मामलों में छापेमारी कर रही है। मंगलवार की सुबह ही एनआईए ने कुल 16 ठिकानों पर रेड मारी है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एनआईए ने द रेजिस्टेंस फोर्स से जुड़े ठिकानों और पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों से जुड़े ओवरग्राउंड वर्कर्स के घरों पर छापेमारी की है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों में आम नागरिकों पर भी आतंकी हमले होने शुरू हुए हैं।
इससे पहले आम लोगों को निशाना बनाने की घटनाएं नहीं होती थीं। इस नए ट्रेंड की शुरुआत द रेजिस्टेंस फोर्स के आतंकियों ने की है। इस पर ऐक्शन के लिए ही एनआईए ने इसके ठिकानों पर छापेमारी की है। सरकार आतंकियों और आतंकियों से सहानुभूति रखने वाले संगठनों औ व्यक्तियों से कठोरता से निपट रही है।
इसे भी पढ़ें...