सीबीएसई 10वीं और 12वीं का फर्जी परीक्षा कार्यक्रम सोशल मीडिया पर वायरल

टीम भारत दीप |

सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया है कि अभी कोई कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है।
सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया है कि अभी कोई कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है।

सीबीएसई के आगरा सिटी कार्डिनेटर डॉ. रामानंद चौहान ने बताया कि सीबीएसई ने अपनी साइट के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को सावधान किया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किसी भी परीक्षा कार्यक्रम को देखकर भ्रमित न हों। बोर्ड ने परीक्षा तिथि के अलावा अब तक कोई परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं किया है।

आगरा। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा चार मई से कराने की घोषणा की है। इसके साथ में परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही घोषित करने का भरोसा दिया है।

इस दौरान सोशल मीडिया पर एक फर्जी परीक्षा कार्यक्रम तेजी से वायरल हो रहा है। परीक्षाथिर्यों को सावधान करते हुए सीबीएसई ने बताया है कि अभी कोई कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। वायरल कार्यक्रम पर ध्यान न देकर अपनी तैयारी पर ध्यान दें।

इस विषय में सीबीएसई के आगरा सिटी कार्डिनेटर डॉ. रामानंद चौहान ने बताया कि सीबीएसई ने अपनी साइट के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को सावधान किया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किसी भी परीक्षा कार्यक्रम को देखकर भ्रमित न हों। बोर्ड ने परीक्षा तिथि के अलावा अब तक कोई परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं किया है। ऐसे में किसी भी परीक्षा कार्यक्रम को गंभीरता से न लें।

जल्द की जाएगी घोषणा

डॉ. चौहान ने बताया कि कि बोर्ड ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्कूल संचालकों को निर्देश जारी किए है कि बोर्ड ने फिलहाल कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया है।

विभाग जब भी कोई कार्यक्रम जारी करेगा, उसकी औपचारिक सूचना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी। इसके अलावा कहीं से भी प्राप्त सूचना को आधिकारिक न माना जाए।

मालूम हो कि  कोविड-19 संक्रमण में ज्यादातर काम और सूचनाओं का आदान प्रदान सोशल मीडिया से ही हो रहा है। ऐसे में लोगों के इस आदत का फायदा उठाने के लिए साइबर शातिर भी सक्रिय हो गए हैं, जो उन्हें परेशान करते हैं या फिर गलत सूचनाएं वायरल कर अफरा-तफरी फैलाना चाहते हैं। 


संबंधित खबरें