सीबीएसई 12वीं की परीक्षा टलीं, 10वीं की रद्द, शिक्षामंत्री बोले हमने घरों को स्कूल में बदला
सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया था कि परीक्षा तिथियों को आगे बढ़ाने पर विचार हो रहा है, लेकिन बुधवार को दोपहर तक खबर आई कि 4 मई से शुरू होने वाली कक्षा 12 की परीक्षा अगले आदेश तक टाल दी गई हैं। 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं की परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया गया है। 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। अभिभावकों और नेताओं की ओर से परीक्षा स्थगित करने की मांग लगातार की जा रही थी।
बता दें कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण महाराष्ट्र में बोर्ड परीक्षाएं पहले ही स्थगित कर दी गई हैं। ऐसे में सीबीएसई पर भी इन्हें ऑनलाइन लेने या रद्द करने का दबाव बढ़ रहा था। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार परीक्षा शुरू होने में 22 दिन शेष थे जबकि इन दिनों कोरोना के मामले में लगातार तेजी से बढ़े हैं।
सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया था कि परीक्षा तिथियों को आगे बढ़ाने पर विचार हो रहा है, लेकिन बुधवार को दोपहर तक खबर आई कि 4 मई से शुरू होने वाली कक्षा 12 की परीक्षा अगले आदेश तक टाल दी गई हैं। 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।
स्कूलों की भी मांग थी कि बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा तिथियों पर पुनर्विचार किया जाए। बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किए थे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हमने बीते एक साल में आॅनलाइन माध्यम से घरों को स्कूल बदला है। एक बार फिर से कोरोना संकट की स्थितियां विशेष हैं। हम छा़त्रों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं कर सकते।