सीबीएसई छात्रों के लिए खुशखबरी, बोर्ड ने कम कर दी पढ़ाई की टेंशन

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

यह सिलेबस केवल सत्र 2020-21 के लिए लागू होगा।
यह सिलेबस केवल सत्र 2020-21 के लिए लागू होगा।

डायरेक्टर एकेडमिक्स डाॅ. जोसेफ इमेनुएल ने मंगलवार को सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुख को निर्देश जारी किए। कहा कि वर्तमान कोरोना महामारी के कारण बच्चों की क्लासरूम में होने वाली पढ़ाई प्रभावित हुई है।

नई दिल्ली। कोरोना संकट के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चों की शिक्षा हुई है। चार माह से स्कूल बंद होने के कारण ज्यादातर बच्चों का पढ़ाई से टच ही छूट गया है। हालांकि आॅनलाइन शिक्षा दी जा रही है लेकिन बच्चों को अभी इसके लिए माइंड मेकअप करने में समय लगेगा। 

ऐसी स्थिति में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों को खुश करने वाला निर्णय लिया है। सीबीएसई ने कक्षा 9 से 12 के लिए इस साल सिलेबस को कम कर दिया है। अब बच्चों को परीक्षा के लिए थोड़े से चैप्टर ही पढ़ने होंगे। इससे उन्हें नंबर कम आने की टेंशन नहीं होगी।

सीबीएसई के डायरेक्टर एकेडमिक्स डाॅ. जोसेफ इमेनुएल ने मंगलवार को सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुख को निर्देश जारी किए। इसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान कोरोना महामारी के कारण बच्चों की क्लासरूम में होने वाली पढ़ाई प्रभावित हुई है।

ऐसे में सीबीएसई ने छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए क्लास 9-12 तक के सिलेबस को रिवाइज कर दिया है। अब छात्रों को परीक्षा के लिए पहले की अपेक्षा कम चैप्टर पढ़ने होंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि अध्यापक जहां तक संभव हो सके वहां तक सभी पाठ बच्चों को पढ़ाएं लेकिन किसी भी परीक्षा चाहे इंटरनल हो या फाइनल में इन हटाए गए पाठों से प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे।

यह सिलेबस केवल सत्र 2020-21 के लिए लागू होगा। कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के लिए एनसीईआरटी द्वारा रिवाइज किए गए सिलेबस को ही माना जाएगा। सभी स्कूल के हेड इसी के अनुसार विद्यालय में शिक्षण कार्य कराएं।

कक्षा 9 व 10 के ये चैप्टर हटाए


हिंदी विषय कोड- 002 

 

हिंदी विषय कोड- 085

 

 

इस लिंक पर क्लिक कर देखें पूरा रिवाइज सिलेबस


संबंधित खबरें