सात आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव, विक्रांत वीर को मिली नई जिम्मेदारी

टीम भारत दीप |

एएसपी स्तर के दो अधिकारियों को कानपुर आउटर और वाराणसी ग्रामीण में तैनात किया गया है।
एएसपी स्तर के दो अधिकारियों को कानपुर आउटर और वाराणसी ग्रामीण में तैनात किया गया है।

पांच माह से खाली बैठे विक्रांत वीर सिंह को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर नई जिम्मेदारी मिली है। आपकों बता दें कि यह वहीं पुलिस अधिकारी है, जिनके कार्यकाल में हाथरसा कांड हुआ था।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात सात आईपीएस अफसरों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इस बदलाव में पांच माह से खाली बैठे विक्रांत वीर सिंह को वाराणसी  पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर नई जिम्मेदारी  मिली है।

आपकों बता दें कि यह वहीं पुलिस अधिकारी है, जिनके कार्यकाल में हाथरसा कांड हुआ था। हाथरस कांड के बाद से निलंबन की मार झेल रहे आईपीएस विक्रांत को अब नई जिम्मेदारी मिली है।  2014 बैच के आइपीएस अफसर विक्रांत वीर सिंह हाथरस में एसपी के पद पर तैनात थे। इसके साथ ही शनिवार को सात आइपीएस अफसरों की तबादला सूची के साथ ही  छह और आईपीएस समेत आठ पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया।

पुलिस विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार कानपुर ग्रामीण और वाराणसी ग्रामीण में नए एसपी की तैनाती भी कर दी गई है। आईपीस अफसरों को कानपुर आउटर, वाराणसी ग्रामीण के अलावा पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी व कानपुर कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है। पीपीएस संवर्ग में एएसपी स्तर के दो अधिकारियों को कानपुर आउटर और वाराणसी ग्रामीण में तैनात किया गया है। 

बिहार के रहने वाले है विक्रांत वीर सिंह

निलंबन के बाद 18 फरवरी को बहाल होने वाले विक्रांत वीर सिंह को वाराणसी में पुलिस उपायुक्त पद पर तैनात किया गया है। बिहार के नालंदा के निवासी विक्रांत वीर सिंह को उन्नाव के बाद बीते वर्ष मई में हाथरस में एसपी के पद पर तैनात किया गया था। विक्रांत वीर बहाली के बाद प्रतीक्षा सूची में चल रहे थे। विक्रांत वीर के साथ ही सात आइपीएस अधिकारियों को नई तैनाती मिली है।


सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी के पद पर तैनात रहे अनूप कुमार सिंह को डीसीपी कानपुर, बीबीजीटीएस मूर्थी को एएसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से डीसीपी कानपुर, संजीव त्यागी को एसपी डीजीपी ऑफिस को डीसीपी कानपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह सलमान ताज को एसपी प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ से डीसीपी कानपुर, रवीना त्यागी को एसपी सीबीसीआइडी कानपुर से डीसीपी कानपुर और अमित कुमार.प्रथम एसपी 112 से डीसीपी वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है। 

इस तरह हुआ बदलाव


अष्टभुजा प्रसाद सिंह जो इस समय  सेनानायक 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर को नई जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर की मिली है। इसी तरहअमित वर्मा जो इस समय  पुलिस अधीक्षक लॉजिस्टिक लखनऊ है को पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण बनाया गया है।

आरती सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक मथुरा को अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई है। विकास कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ को अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट की जिम्मेदारी।

इसी क्रम में अभिषेक कुमार अग्रवाल   सहायक पुलिस अधीक्षक आगरा को  अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट में तैनात किया गया है। सोमेंद्र मीना सहायक पुलिस अधीक्षक प्रयागराज अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट बनाया गया है। 

पीपीएस संवर्ग में बदलाव इस प्रकार 

आदित्य कुमार शुक्ला  अपर पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू मुख्यालय को अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर की जिम्मेदारी दी गई है। नीरज कुमार पांडेय अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ को अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण की जिम्मेदारी दी गई है। 


संबंधित खबरें