चरित्र संदेह में पत्नी को सुलाया मौत की नींद, शव गलाने यह उपाय अपनाया

टीम भारत दीप |

आरो​पी घर में तंत्र -मंत्र का भी काम करता था, तलाश में जुटी पुलिस।
आरो​पी घर में तंत्र -मंत्र का भी काम करता था, तलाश में जुटी पुलिस।

मामला वाराणसी के लोहता क्षेत्र स्थित भिटारी गांव की अनुसूचित जाति बस्ती में सोमवार को पति ने पत्नी की हत्या कर शव को घर में गड्ढा खोद कर दफना दिया। सूचना पाकर पहुंची लोहता थाने की पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भिजवाया।

वाराणसी। पति-पत्नी का रिश्ता भरोसा नामक एक नाजूक डोर से जुड़ा होता है। यदि यह डोर टूट जाती है। तो रिश्ता​ छिन्न-भिन्न हो जाता है। पति-पत्नी के रिश्तों को कत्ल करने वाली खबर सोमवार को वाराणसी से मिली।

यहां एक पति को पत्नी के चरित्र पर संदेह था,इस संदेह के फेर में पत्नी की हत्याकर घर में ही दफना दिया,राज को छिपाने के लिए उपर से नमक छिड़क दिया, लेकिन बेटे के शंका पर उसी दिन राज खुल गया। 

मामला वाराणसी के लोहता क्षेत्र स्थित भिटारी गांव की अनुसूचित जाति बस्ती में सोमवार को पति ने पत्नी की हत्या कर शव को घर में गड्ढा खोद कर दफना दिया। सूचना पाकर पहुंची लोहता थाने की पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भिजवाया।

पुलिस ने आसपास के लोगों से पुछताछ की उसके अनुसार महिला के पति का शक्की मिजाज, घरेलू कलह और उसके तंत्र-मंत्र से जुड़े काम को मानकर जांच कर रही है। आरोपी पति की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं।

तंत्र-मंत्र करता थाा आरोपित

लोहता थाना अंतर्गत भिटारी में राजेंद्र प्रसाद दस वर्ष से घर में खिलौने बनाने का काम करता था। इसके साथ ही वह तांत्रिक का काम भी करता था। इससे पहले वह शिवपुरवा क्षेत्र में रहता था।

राजेंद्र का सबसे छोटा बेटा अमर सोमवार की शाम मजदूरी करके घर पहुंचा। मां आशा देवी (46) के न दिखाई देने पर उसने अपने पिता राजेंद्र प्रसाद से मां के बारे में पूछा। 
राजेंद्र ने अमर को बताया कि उसकी मां सोनार की दुकान पर गई है।

कुछ देर बाद अमर ने घर के पीछे के एक कमरे में बोरे से ढकी हुई जमीन और अगल-बगल मिट्टी गिरी हुई देखी। संदेह होने पर उसने आसपास के लोगों से फावड़ा लेकर बोरा हटा कर खुदाई शुरू की तो उसकी मां आशा देवी का शव दिखा।

इसी बीच राजेंद्र साइकिल लेकर घर से भाग निकला। अमर भाग कर लोहता थाने पहुंचा तो कुछ देर बाद पुलिस आई और शव बाहर निकाला गया।

 सीओ सदर डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ है कि किसी धारदार हथियार से महिला के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर वार किया गया है। आशंका है कि उसका गला भी दबाया गया था। आरोपी राजेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कराई जा रही है।

शव गलाने के लिए छिड़का था नमक

परिजनों ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद और आशा देवी के तीन पुत्र कमलेश, रामविलास व अमर और एक बेटी है। बेटी का विवाह दो वर्ष पूर्व हो गया था। तीनों बेटे मजदूरी करते हैं। पड़ोसियों के अनुसार तांत्रिक राजेंद्र गुस्सैल किस्म का था और आए दिन आशा को बुरी तरह से पीटता था। उसके गुस्सैल स्वभाव के कारण ही पड़ोसियों से भी उसकी नहीं बनती थी। 


संबंधित खबरें