यूपी के चित्रकूट में प्लाज्मा थेरेपी के बाद भी इस कोरोना वाॅरियर को लील गया कोरोना
अपडेट हुआ है:
प्रदेश में एक तरफ सरकार कोरोना संक्रमण कम होने और रिकवरी रेट अच्छी होने की बात कर रही है। इसके इतर कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
चित्रकूट। प्रदेश में एक तरफ सरकार कोरोना संक्रमण कम होने और रिकवरी रेट अच्छी होने की बात कर रही है। इसके इतर कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
कोरोना संक्रमण से चित्रकूट में डिप्टी सीएमओ के पद पर तैनात झांसी निवासी डॉ. ध्रुव कुमार (53 वर्ष) की मौत हो गई।
वहीं, जिले में कोरोना के 3,729 नमूनों की जांच में 42 नए मरीज सामने आए, जबकि 19 को डिस्चार्ज किया गया। जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 92.52 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
मूल रूप से झांसी के मोहल्ला खुशीपुरा के रहने वाले डॉ. ध्रुव कुमार दो वर्ष से चित्रकूट में तैनात थे। उनका परिवार अब ललितपुर जिले के तालबेहट कसबे में रहता है। डॉ. ध्रुव कुमार सितंबर में कोरोना पॉजिटिव हुए थे।
इस पर उन्हें मुख्यालय में ही क्वारंटीन कराया गया था।इसके बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर कुछ दिनों बाद वह काम पर लौट आए थे।
चित्रकूट सीएमओ डॉ. विनोद यादव ने बताया कि हाल में ही वह फिर से संक्रमित हो गए। उनका बांदा में इलाज हुआ फिर इन्हें लखनऊ रेफर कर दिया था। वहां प्लाजमा थेरेपी भी की गई थी। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।