ट्रक और मजदूरों से भरे मैजिक में भिड़ंत, तीन की मौत, 6 लोग घायल
अपडेट हुआ है:
यह हादसा शनिवार रात 11 बजे के बाद हुआ। आजमगढ़ की ओर से एक ट्रक गोरखपुर की ओर जा रहा था। वहीं, मजदूरों से भरा मैजिक गोरखपुर की ओर से वाराणसी जा रहा था। अशरफपुर बॉर्डर पर दोनों की आपस में टक्कर हो गई।
आजमगढ़। आजमगढ़- गोरखपुर मार्ग पर शनिवार देर रात गोरखपुर की ओर से आ रहे मजदूरों से भरा मैजिक एक ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में देवरिया निवासी ट्रक चालक और वाराणसी निवासी एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। मैजिक में सवार एक मजदूर ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
वाहनों की टक्कर में दो खलासी और मैजिक सवार चार अन्य मजदूर घायल हो गए हैंं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह हादसा शनिवार रात 11 बजे के बाद हुआ। आजमगढ़ की ओर से एक ट्रक गोरखपुर की ओर जा रहा था। वहीं, मजदूरों से भरा मैजिक गोरखपुर की ओर से वाराणसी जा रहा था। अशरफपुर बॉर्डर पर दोनों की आपस में टक्कर हो गई।
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
दो वाहनों की टक्कर के बाद मैजिक में सवार मजदूर गंभीर घायल हो गए। मजदूर अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाने लगे। हादसे की सूचना और मजदूरों की चीख -पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। मोके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और सूचना पुलिस दी।
रोड एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में देवरिया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी ट्रक चालक विपिन चौहान 25 और मैजिक सवार वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के कादीपुर निवासी सुक्खू मिस्त्री 60 पुत्र बोरड़ की मौके पर मौत हो गई।
वहीं, देवरिया के डुमरी निवासी ट्रक सवार खलासी धर्मेंद्र 22 पुत्र रामदास गोंड और अकरम 22 पुत्र इम्तियाज घायल हो गए। मैजिक सवार चार घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। जिला अस्पताल में मैजिक सवार रोहनिया थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव वाराणसी निवासी रमेश भारती60 की भी मौत हो गई।दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसारए गोरखपुर से मजदूरों से भरी मैजिक शनिवार रात लगभग 12 बजे वाराणसी की ओर जा रही थी। जीयनपुर पुलिस और पीआरडी के जवानों ने 108 नंबर की चार एंबुलेंस से आनन-फानन में घायलों को तत्काल राहत देते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने सभी घायल मजदूरों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।