लखनऊ में दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत से दहल गया इलाका, क्लीनर की मौत
पुलिस के मुताबिक अनौरा गांव के पास किसान पथ पर अनियंत्रित होकर आलू से लदा ट्रक गेंहू लदे ट्रक (यूपी-50, एटी 2586) से टकरा गया। जिससे आलू लोडेड ट्रक का ड्राइवर कूद कर भाग गया, लेकिन क्लीनर फंसा रहा। कुछ देर बाद क्लीनर संदीप यादव की मौत हो गई।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह किसान पथ पर दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में हुए तेज धमाके से सारा इलाका दहल गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। क्लीनर की मौत हो गई।
दूसरे ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। यह हादसा चिनहट थाना क्षेत्र के अनौरा गांव के पास हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाद में किसान पथ से क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटाया गया।
पुलिस के मुताबिक अनौरा गांव के पास किसान पथ पर अनियंत्रित होकर आलू से लदा ट्रक गेंहू लदे ट्रक (यूपी-50, एटी 2586) से टकरा गया। जिससे आलू लोडेड ट्रक का ड्राइवर कूद कर भाग गया, लेकिन क्लीनर फंसा रहा। कुछ देर बाद क्लीनर संदीप यादव की मौत हो गई।
लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्लीनर के शव को बाहर निकाला। वह सहजानपुर से गेहूं लाद कर बिहार के सीवान जिले जा रहा था। राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची पुलिस मौजूद रही। वहीं दूसरे ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
हादसा ड्राइवर के नींद में होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद किसान पथ पर जाम लग गया था। पुलिस ने ट्रकों को रोड साइड कराकर जाम खुलवाया है। पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर जानकारी जुटाने में जुटी है। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।