बंद फैक्ट्री को बना लिया था चोरी के वाहनों का गोदाम, ठिकाने पर ऐसे पहुंची पुलिस
इस संबंध में बरामद वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि चोरी के करीब 20 वाहन बरामद किए गए हैं।
चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली से पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले इंटर स्टेट गैंग के चार मेंबर्स को पकड़ लिया है। ये आरोपी बाइक चेकिंग के दौरान पकड़े गए। पुलिस ने पूछताछ की तो उनके पास से एक बंद पड़ी फैक्ट्री में छुपाए गए करीब 20 वाहन बरामद हुए।
पुलिस ने सभी वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और बदमाशों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक चंदौली अमित कुमार के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी।
अभियान के क्रम में थाना मुगलपुरा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा चकिया तिराहे पर रात्रि चेकिंग दौरान तीन मोटरसाइकिलों से चार व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में जब पकड़े गए चारों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि सब गाड़ियां चोरी की हैं। सभी चोरी के वाहनों को औद्योगिक क्षेत्र के एक बंद पड़ी फैक्ट्री में छिपाकर रखते थे। उक्त स्थान पर जाने पर पता चला कि चारों अभियुक्तओ ने बंद पड़ी फैक्ट्री के टूटी हुई दीवाल के रास्ते सभी चोरी की हुई वाहने अंदर खड़ा कर रखे हैं।
इस संबंध में बरामद वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि चोरी के करीब 20 वाहन बरामद किए गए हैं।