गोवर्धन के मुख्य बाजार में कपड़े की दुकान में लगी, लाखों का माल हुआ स्वाहा
व्यापारी ने सहालग की सीजन को ध्यान में रखकर दुकान में कपड़े का नया स्टॉक मंगाया था। आग लगने से उसके सारे कपड़े जलकर खाक हो गए। वहीं दुकान में हुए नुकसान की वजह से व्यापारी को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन मुख्य बाजार में गुरुवार अल सुबह कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग से लाखों रुपये के कपड़े जलकर खाक हो गए। बाजार में आग की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई।
सुबह-सुबह आग लगने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। अभी तक शुरूआतज जांच में सामने आया है कि दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगी है।कपड़ा व्यापारी के अनुसार उसने रात में समय से दुकान बंद की थी, सुबह उसे आग की सूचना मिली तो मोके पर पहुंचा।
लाखों रुपये का कपड़ा जलकर राख
व्यापारी ने सहालग की सीजन को ध्यान में रखकर दुकान में कपड़े का नया स्टॉक मंगाया था। आग लगने से उसके सारे कपड़े जलकर खाक हो गए। वहीं दुकान में हुए नुकसान की वजह से व्यापारी को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।
व्यापारी का कहना है कि पिछले साल के घाटे को पूरा करने के लिए दुकान में माल भरा था, वह इस तरह जलकर बर्बाद हो जाएगा,यह कभी सोचा नहीं था।
घंटों करनी पड़ी मशक्कत
कपड़े के दुकान में लगी आग की सूचना पर पहुंची दमकल कर्मचारियों को कई घंटे मश्क्कत करनी पड़ी, क्योंकि कपड़े की दुकान होने की वजह से आग काफी विकराल रूप ले चुकी थी। वह जब आग लगी तो बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में प्रशासन की मदद की।