बेपरवाह अफसरों पर सीएम योगी सख्त :अब न हुआ ऐसा तो खैर नहीं ! सीएम कार्यालय रखेगा निगरानी

टीम भारतदीप |

बेपरवाह अफसरों पर सीएम योगी सख्त
बेपरवाह अफसरों पर सीएम योगी सख्त

जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को अपने सरकारी मोबाइल (सीयूजी) नम्बर पर आने वाली हर कॉल खुद रिसीव करनी होगी। सभी डीएम, एसपी और एसएसपी को सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि जन समस्याओं को पूरी गंभीरता से लें। उनके कार्यालय से कोई भी फरियादी निराश होकर न लौटे। डीएम और पुलिस कप्तान अपने सीयूजी नम्बर पर आने वाली हर फोन कॉल का जवाब जरूर दें।

लखनऊ। अक्सर जनता की समस्याओं को लेकर बेपरवाह रहने वाले अफसरों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तल्ख तेवर दिखाते हुए दो टूक कहा है कि इस तरह की बेपरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। साथ ही अफसरों को फोन पर अलर्ट भी रहना होगा। ऐसा न करने वाले अफसरों की अब खैर नहीं। \

मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को अपने सरकारी मोबाइल (सीयूजी) नम्बर पर आने वाली हर कॉल खुद रिसीव करनी होगी।  सभी डीएम, एसपी और एसएसपी को सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि जन समस्याओं को पूरी गंभीरता से लें।

उनके कार्यालय से कोई भी फरियादी निराश होकर न लौटे। डीएम और पुलिस कप्तान अपने सीयूजी नम्बर पर आने वाली हर फोन कॉल का जवाब जरूर दें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से अमल में लाना होगा। अगले एक सप्ताह में मुख्यमंत्री कार्यालय से औचक फोन कर अधिकारियों की कार्यशैली की हकीकत की पड़ताल की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों को भी निर्देशित किया है। जन समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निदान के संबंध में जारी मुख्यमंत्री के ताजा आदेश में कहा गया है कि जिले में तैनात अधिकारी अपने कैम्प ऑफिस की अपेक्षा कार्यालय में अधिक से अधिक समय दें।

आदेश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति जो अपनी समस्या लेकर आता है तो उससे मर्यादित व्यवहार करें। उनकी समस्या को सुनें और स्थाई समाधान के लिए उचित कदम उठाएं। सीएम योगी ने कहा है कि सरकार जनता के लिए है, ऐसे में जनता की सुविधा, उनकी समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता में है।

उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ अधिकारीगण अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं, नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय से डीएम, एसपी और एसएसपी की कार्यशैली की सतत निगरानी करने को भी कहा गया है। 
 


संबंधित खबरें