प्राइमरी स्कूलों को मिले 36 हजार से ज्यादा नए शिक्षक, सीएम योगी ने खुद बांटे नियुक्ति पत्र

टीम भारतदीप |
अपडेट हुआ है:

सीएम योगी ने खुद बांटे नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
सीएम योगी ने खुद बांटे नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए 36590 शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है। इस दैरान सीएम योगी खुद अपने हाथों से शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए 36590 शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है। इस दैरान सीएम योगी ने खुद अपने हाथों से शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटें।

सीएम योगी ने इसके अलावा शिक्षकों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी किया। प्राइमरी स्कूलों में एक साथ इतने शिक्षकों की भर्ती से स्कूल में पठन—पाठन व्यवस्था में सुधार आना लाजिमी है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पिछले कुछ समय से प्रदेशभर में खाली पड़ी सरकारी नौकारियों को तेजी से भर रही है। इसी क्रम में सरकार प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 36590 नए शिक्षकों की भर्ती कर रही है।

इस कार्य की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी और शिक्षकों को सिर्फ नियुक्ति पत्र मिलना बाकी रह गया था। शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बाटने के लिए योगी सरकार ने पांच दिसंबर की तारीख मुकर्रर की थी। इस बार शिक्षकों को सीएम योगी ने खुद अपने हाथों से नियुक्ति पत्र बांटें।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास पर रविवार को सुबह 11 बजे सीएम योगी 5 नवचयनित शिक्षकों को खुद नियुक्ति पत्र देंगे। इसके साथ ही साथ प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों को 36,590 नए शिक्षक मिलने की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी।

वहीं इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर, हरदोई, महोबा, बदायूं और गोंडा के नवचयनित शिक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद भी किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वह उनके समक्ष उनकी जिम्मेदारी और प्रदेश सरकार की उपलब्ध्यिों को भी गिना सकते हैं।

इसके साथ ही ये भी तय किया गया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद प्रदेश भर में प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि बाकी नवचयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसको लेकर जिन जिलों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला है वहां कार्यक्रम आयोजित करके शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।


संबंधित खबरें