हैवानियत: मजदूरी मांगने पर युवक के गुप्तांग में कंप्रेशर से हवा भरी, मौत

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

पुलिस ने मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
पुलिस ने मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

शरीर में अधिक हवा भरने से जब मजदूर की हालत बिगड़ी तो वे उसे खुद ही ग्वालियर ले गए, फिर वहां से लाकर शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।

शिवपुरी-मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के शिवपुरी के पोहरी में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। यहां गाजीगढ़ धौरिया गांव में क्रेशर पर काम करने वाले मजदूर ने जब मजदूरी मांगी तो उसके साथ ऐसी हैवानियत की गई कि 47 दिन तड़पने के बाद मौत हो गई।

 क्रेशर इंचार्ज ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर मजदूर परमानंद को पकड़ा और उसके गुप्तांग में कंप्रेशर से हवा भर दी।शरीर में अधिक हवा भरने से जब मजदूर की हालत बिगड़ी तो वे उसे खुद ही ग्वालियर ले गए, फिर वहां से लाकर शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।

मजदूर की हालत नहीं सुधरी तो परिजन ने उसका इलाज जयपुर तक कराया। करीब डेढ़ महीने इलाज के बाद मजदूर ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

जानकारी के अनुसार गाजीगढ़ धौरिया निवासी परमानंद धाकड़ (40) पुत्र हरिराम धाकड़ गांव के पास ही तोमर बिल्डर्स के गिट्‌टी क्रेशर पर काम करता था। उसके भाई धनीराम का आरोप है कि परमानंद ने जब मजदूरी मांगी तो क्रेशर इंचार्ज राजेश राय से विवाद हो गया।

राजेश ने फोरमैन देवेंद्र, रवि, पिंटू, पप्पू खान व राजेश के साथ मिलकर परमानंद के गुप्तांग में कंप्रेशर से हवा भर दी। इससे परमानंद की हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसका इलाज ग्वालियर से लेकर जयपुर तक चला, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और अंतत: शुक्रवार की सुबह परमानंद की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

आठ नवंबर की घटना

मृतक के भाई धनीराम वर्मा के अनुसार, 8 नवंबर की सुबह 9 बजे क्रेशर इंचार्ज से विवाद हुआ था। राजेश ने खड़े होकर देवेंद्र, रवि व पिंटू से कहकर परमानंद को पकड़वाया। फिर पप्पू खान निवासी नरवर से कंप्रेशर चालू करने को कहा। राजेश ने लेजम परमानंद के गुप्तांग में लगाकर हवा भर दी।

अप्राकृतिक रूप से शरीर में हवा जाने से परमानंद की हालत बिगड़ गई। इसके बाद परिजनों को बिना सूचना दिए परमानंद को ग्वालियर ले गए जहां उसका इलाज कराया।

जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो फिर परमानंद को जिला अस्पताल शिवपुरी में लाकर भर्ती करा दिया गया। इसके बाद घर के सदस्यों को उसके बीमार होने की सूचना दी गई। जहां शुक्रवार को परमानंद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हवा भरने से अंदरूनी अंग फट गया था

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के सर्जन सौरभ चौहान का कहना है कि परमानंद के साथ करीब डेढ़ माह पहले एक घटना हुई थी। जिसमें उसके प्राइवेट पार्ट्स में हवा या कोई अन्य चीज प्रेशर से डाली गई थी, इससे उसके अंदरूनी अंग फट गया था।

मरीज का ऑपरेशन ग्वालियर में कराया गया था। ऑपरेशन के कुछ दिनों बाद उसकी फिर से हालत बिगड़ने पर शिवपुरी अस्पताल में भर्ती कराया था। शरीर में इन्फेक्शन फैलने की वजह से मरीज की मौत हो गई है।वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलेगी तो मामला दर्ज करेंगे। 
 


संबंधित खबरें