हाथरस प्रकरण में पीड़ित परिवार का नार्को टेस्ट कराने पर भड़कीं प्रियंका, ये व्यवहार मंजूर नहीं
उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद कीजिए।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाथरस प्रकरण को लेकर ट्वीट किया कि दुनिया की कोई भी ताकत मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।
लखनऊ। हाथरस प्रकरण को लेकर देशभर में बढ़ रहे आक्रोश के बीच विपक्ष के तेवर भी लगातार सख्त होते जा रहे हैं। अब एक बार फिर कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने इस मामले में पीड़ित परिवार के सदस्यों का भी पालीग्राफ व नार्को टेस्ट कराने के निर्णय की कड़ी आलोचना की है। प्रियंका ने शनिवार को अपने ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार नैतिक रूप से भ्रष्ट है। पीड़िता को इलाज नहीं मिला, समय पर शिकायत नहीं लिखी, शव को जबरदस्ती जलाया, परिवार कैद में है, उन्हें दबाया जा रहा है।
अब उन्हें धमकी दी जा रही कि नार्को टेस्ट होगा। ये व्यवहार देश को मंजूर नहीं। उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद कीजिए। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाथरस प्रकरण को लेकर ट्वीट किया कि दुनिया की कोई भी ताकत मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।
प्रियंका वाड्रा हाथरस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग पहले ही कर चुकी हैं। इससे पूर्व उन्होंने ट्वीट कर के कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण पीड़ा किसके ऑर्डर पर दिया गया?
हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकार्ड्स पब्लिक किए जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें। देश देख रहा है, इस्तीफा दो। बता दें कि इस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, क्षेत्राधिकारी रामशब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक जगवीर सिंह व हेड मोहर्रिर को शुक्रवार रात निलम्बित कर दिया।
वहीं उन्होंने एसआईटी की रिपोर्ट में की गई संस्तुति के क्रम में पीड़ित परिवार, आरोपित पक्ष व संबंधित पुलिस कर्मियों का पालीग्राफ व नार्को टेस्ट भी कराने का भी आदेश दिए हैं।