नहीं रूक रहा जहरीली शराब से मौत का सिलसिला, अब चित्रकूट में 4 की गई जान
अवैध शराब से हुई मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने शराब ठेके के लाइसेंस धारक और गांव में अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आईजी के दौरे के बाद खोपा हल्का इंचार्ज दरोगा बृजेश पांडेय और बीट सिपाही को सस्पेंड किया गया है।
चित्रकूट । उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौत का सिलसिला लगतार बढता ता रहा है। पहले प्रयागराज फिर प्रतापगढ़ अब चित्रकूट में जहरीली शराब की वजह से मौत हुई है।
प्रशासन हर मौत के बाद केवल जांच पड़ताल के बाद कुछ अफसरों के तबादल तक ही सीमित रहता है। नहीं थम रहा है तो मौत सिलसिला । मालूम हो कि यूपी में इस आगामी दिनों में त्रिस्तरीय चुनाव होने को है, ऐसे में गांव-गांव अवैध रूप से शराब बनाई जा रहीं और जमकर लोग पी रहे है।
ताजा मामला चित्रकूट जिले का है। यहां राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में जहरीली शराब पीने से चार ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी होने पर जिलाधिकारी संभ्रांत कुमार शुक्ला ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली। इसके बाद दोनों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। चित्रकूट धाम मंडल के आईजी सत्यनारायण भी पहुंचे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शराब ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त
अवैध शराब से हुई मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने शराब ठेके के लाइसेंस धारक और गांव में अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आईजी के दौरे के बाद खोपा हल्का इंचार्ज दरोगा बृजेश पांडेय और बीट सिपाही को सस्पेंड किया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार गांव में एक किराना स्टोर पर देसी शराब आसानी से मिल जाती है। शनिवार की रात 9 बजे के आसपास कई लोगों ने दुकान से शराब खरीदकर पी और सभी अपने-अपने घर चले गए। लेकिन देर रात 6 की हालत बिगड़नी शुरू हो गई। रविवार सुबह ज्यादा हालत बिगड़ने पर कुछ लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर व मुन्ना को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
शुरू हुआ मौत का सिलसिला
सबसे पहले शराब पीने वाले मुन्ना सिंह 40 की रविवार सुबह मौत हो गई। प्रयागराज ले जाते समय कौशांबी जिले के मंझनपुर के पास सत्यम सिंह उर्फ छोटू ;40 साल व दुर्विजय सिंह उर्फ दादू 37साल की मौत हो गई।
जबकि सीताराम 50 साल की गांव में ही मौत हो गई थी। दो अन्य लोगों को प्रयागराज रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर जिला अधिकारी शुभ्रांशु कुमार शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने भी मौके पहुचकर पीड़ितों को हालचाल जाना।
चित्रकूट धाम मंडल के आईजी के सत्यनारायण भी पहुंचे अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।