मतगणना से पहले विवादित पोस्ट: लाठियों की फोटो पोस्ट कर सपा प्रत्याशी ने लिखा- 'तेल पिलाकर रखिए,काम आएगी
सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू इस चुनाव में काफी चर्चा में रहे। मतदान के एक दिन पूर्व उन पर एक व्यक्ति के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के आरोप लगे। वहीं मतदान की पूर्व संध्या पर भाजपा बूथ अध्यक्ष से मनोज और उनके समर्थकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया।
चंदौली। यूपी विधानसभा चुनाव मतदान के बाद आए एग्जिट पोल से कई दलों के होश उड़े हुए है। वहीं सपा नेता और कार्यकर्ता संभावित गड़बड़ी रोकने के लिए तरह —तरह के बेहुदे बयान दे रहे है। इस बीच चंदौली के सपा नेता जो हमेशा विवादों में रहते है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक विवादित पोस्ट लिखा है।
चंदौली के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू ने अपने फेसबुक पेज पर एक विवादित पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लाठियों की तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि मतगणना के दिन इसकी जरूरत पड़ सकती है...तेल पिला कर रख लीजिए। इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट कर इसे गलत और दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू इस चुनाव में काफी चर्चा में रहे। मतदान के एक दिन पूर्व उन पर एक व्यक्ति के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के आरोप लगे। वहीं मतदान की पूर्व संध्या पर भाजपा बूथ अध्यक्ष से मनोज और उनके समर्थकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया।
बूथ अध्यक्ष की तहरीर पर सपा प्रत्याशी पर 307 समेत कई धाराओं में सैयदराजा थाना में मुकदमा दर्ज हो चुका है। वहीं मंगलवार शाम तीन बजे के करीब अपने फेसबुक पेज पर ऐसा पोस्ट डाला जो चर्चा में आ गया। मनोज ने लाठी की फोटो पोस्ट कर लिखा- मतगणना के दिन इसकी जरूरत पड़ सकती है, तेल पिला कर रख लीजिए!
फेसबुक यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रिया
इस पोस्ट पर कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। विनीत सिंह ने लिखा कि ‘आप से ये उम्मीद नहीं थी विधायक जी, मैं आपको एक अच्छा और अहिंसावादी नेता मानता था, आई एम योर बिग फैन, बट यू यार क्रिमिनल मांइडेड’।
वहीं एक फेसबुक यूजर प्रभुदयाल यादव ने लिखा कि उकसाकर चले जाइएगा हैदराबाद, इधर सब यादव फंस जाएंगे। डॉ. रवि गोंड ने लिखा कि इसमें झंडा लगा लीजिए माननीय विधायक जी, जरूरत नहीं पड़ी तो जिंदाबाद के काम आएगा, पड़ गई तो झंडा पॉकेट में। मेला राम राठौड़ ने लिखा-‘इसलिए तो सपा नहीं आ रही’।
हरीश मिश्रा ने लिखा-‘सपा वालों की भाषा लाठी डंडे की है। इसलिए जनता आपको नकार देती है।’ कृष्णा सिंह ने लिखा कि ‘विधायक जी, आप लोग तैयारी करिए, अच्छे से एक्सपर्ट कम्प्यूटर ऑपरेटर खोज कर एजेंट बनाएं, इसके साथ में तेज तर्रार वकील भी एजेंट बनाएं, ऐसे घटिया बयान न दें। आप मंत्री और विधायक रहे हैं। जनता ने अगर आपको वोट दिया है तो आप निश्चित जीतेंगे, अच्छा होगा इस पोस्ट को रिमूव कर दें’।
राहुल यादव ने लिखा कि विधायक जी आपने दिल जीत लिया है, हम सभी लोगों का। आप बेमिसाल उदाहरण हैं कि एक अच्छी लीडरशिप कैसे की जाती है। इस फेसबुक पोस्ट से पहले मनोज सिंह डब्लू ने ट्विटर पर एक वीडियो डाला। जिसमें वो कह रहे हैं कि बूथ के साथी सतर्क और सावधान रहें। शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग मशीन की सुरक्षा पर ध्यान दें।
इसे भी पढ़ें...