गोरखपुर में रात दस बजे वोट मांगने को लेकर​ विवाद, प्रधान पद के प्रत्‍याशी को मारी गोली

टीम भारत दीप |

पुलिस ने संदेह के आधार पर  दूसरे प्रत्‍याशी शंभू यादव को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने संदेह के आधार पर दूसरे प्रत्‍याशी शंभू यादव को हिरासत में ले लिया है।

एक गोली प्रधान पद प्रत्‍याशी पूर्व प्रधान 50 वर्षीय राघवेंद्र दुबे उर्फ गिलगिल को लग गई है। उन्‍हें इलाज के लिए नजदीकी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्‍सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देख उन्‍हें जिला चिकित्‍सालय भेजा।

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में पंचयायत चुनाव के लिए गुरुवार सुबह से मतदान होने है। उससे एक दिन पूर्व गोरखपुर जिले में प्रधान पद के दो दावेदारों के बीच में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान गोली भी चलाई गई।

एक गोली प्रधान पद के एक प्रत्याशी को लग गई। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह मामला गोरखपुर  के खजनी थाना क्षेत्र के महुआडाबर चौकी अंतर्गत ग्रामसभा मिश्रौलिया का है।

यहां बुधवार रात करीब दस बजे वोट मांगने को लेकर प्रधान पद के दो प्रत्‍याशियों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इस दौरान मौके पर किसी ने तीन राउंड फायरिंग की है। एक गोली प्रधान पद प्रत्‍याशी पूर्व प्रधान 50 वर्षीय राघवेंद्र दुबे उर्फ गिलगिल को लग गई है।

उन्‍हें इलाज के लिए नजदीकी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्‍सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देख उन्‍हें जिला चिकित्‍सालय भेजा। जिला चिकित्‍सालय में उनकी गंभीर स्थिति देख पुलिस मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

वहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने संदेह के आधार पर प्रधान पद के दूसरे प्रत्‍याशी निवर्तमान ग्राम प्रधान शंभू यादव को हिरासत में ले लिया है। वह उनसे पूछताछ में जुटी है।

रात दस बजे वोट मांगनेे पर हुआ बवाल

मालूम हो कि शंभू यादव के समर्थक गांव में एक व्‍यक्ति के यहां वोट मांगने गए थे। जिसके घर वोट मांगने गए थे, वह गिलगिल दूबे का समर्थक था। उसने विरोध जताया तो शंभू के समर्थक वहां अपनी बाइक छोड़कर निकल गए।

पुलिस के मुताबिक इस दौरान किसी ने उनकी बाइक में तोड़फोड़ की। इसकी जानकारी हुई तो मौके पर शंभू यादव व उनके समर्थक पहुंच गए। उनकी गिलगिल दूबे के समर्थक से नोकझोंक हुई। थोड़ी देर में मौके पर गिलगिल दूबे भी अपने अन्‍य समर्थकों के साथ पहुंच गए तो दोनों पक्षों में जमकर विवाद शुरू हो गया। इस दौरान किसी ने गोली चला दी,एक गोली गिलगिल को लग गई। इ

मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

घायल पूर्व प्रधान को  इलाज के लिए नजदीकी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भेजा गया। वहां उनकी स्थिति गंभीर देख उन्‍हें जिला अस्‍पताल भेजा गया। जिला अस्‍पताल से भी उन्‍हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

बाद में घटना की जानकारी पाकर महुआडाबर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शंभू यादव को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को मौके से एक खाली कारतूस भी बरामद हुआ है।

पुलिस के अनुसार गोली गिलगिल दूबे के पेट में लगी है। प्रभारी निरीक्षक मृत्‍युंजय राय का कहना है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर गोली चलाने व विवाद करने का आरोप लगा रहे हैं। दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्‍द ही इसमें मुकदमा दर्ज कर वास्‍तविक आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। 


संबंधित खबरें