मैनपुरी के सैनिक स्कूल के पांच छात्र कोरोना संक्रमित, कराई थी एंटीजेन जांच, आइसोलेट

टीम भारत दीप |

आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना की पुष्टि हो सकेगी। 
आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना की पुष्टि हो सकेगी। 

शुक्रवार को सैनिक स्कूल में पांच छात्र एंटीजेन टेस्ट में कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये छात्र अपने घर से विद्यालय लौटे थे। जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्यालय पहुंची। टीम ने सभी पांचों छात्रों की आरटीपीसीआर जांच कराने और वेरिएंट की जांच के लिए उनके नमूने लेकर आगरा प्रयोगशाला भेजे हैं।

मैनपुरी। मैनपुरी में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। लंबे अंतराल के बाद इस बार सैनिक स्कूल के पांच छात्र एंटीजेन टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।आरटी पीसीआर जांच और वेरिएंट का पता लगाने के लिए संक्रमित छात्रों के नमूने आगरा भेजे गए हैं। 

घर से लौटे थे छात्र

शुक्रवार को सैनिक स्कूल में पांच छात्र एंटीजेन टेस्ट में कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये छात्र अपने घर से विद्यालय लौटे थे। जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्यालय पहुंची। टीम ने सभी पांचों छात्रों की आरटीपीसीआर जांच कराने और वेरिएंट की जांच के लिए उनके नमूने लेकर आगरा प्रयोगशाला भेजे हैं।

वहीं छात्रों के संपर्क में आने वाले छात्र और स्टाफ के कुल 25 लोगों के भी नमूने लेकर उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। पांचों छात्रों को विद्यालय में आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना की पुष्टि हो सकेगी। 

ओमिक्रॉन वैरिएंट का डर

मालूम हो कि इसब बार पूरे विश्व में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बना हुआ है। ऐसे में इन पांच छात्रों में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि लक्षणों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग इसे पुराना वैरिएंट ही मान रहा है, लेकिन वास्तविक स्थित आरटीपीसीआर जांच के बाद ही साफ हो सकेगी। 

आपकों बता दें कि जिले में बीते एक माह से भी अधिक समय से कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला था। आखिरी कोरोना संक्रमित जिले में 27 अक्तूबर को मिला था। इसके बाद एक्टिव केस की संख्या शून्य थी। अब एक साथ पांच छात्र संक्रमित मिलने से खतरा बढ़ गया है। 

वहीं इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीपी सिंह का कहना है कि सैनिक स्कूल में कराई गई एंटीजेन जांच में पांच छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। उनके नमूने लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही संक्रमण की पुष्टि हो सकेगी। 

ऐसे बचे संक्रमण से

  • मास्क पहनकर रखें
  • सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचें
  •  हाथों को बिना धोए मुंह पर न ले जाएं
  • दरवाजों के हैंडिल व रैलिंग छून से बचें
  • हाथ को लगातार सैनिटाइज करते रहें

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें