यूपी में चार दिनों में बढ़ गए पांच गुणा कोरोना संक्रमित, 193 नए केस नए मिले
रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है। अब पाजिटिविटी रेट 0.10 प्रतिशत है। मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, इसलिए एयरपोर्ट, रेलवे व बस स्टेशन पर बाहर से आ रहे लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। 80 हजार निगरानी कमेटियों की मदद से बाहर से आ रहे लोगों पर नजर रखी जा रही है।
लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को 6माह बाद एक साथ 193 नए रोगी मिले। इससे पहले 27 जून को 222 मरीज मिले थे। बीते चार दिनों में मरीजों की संख्या में पांच गुणा बढ़ोतरी हुई है।
आपकों बता दें कि 27 दिसंबर को 40, 28 दिसंबर को 80 और 29 दिसंबर को 118 मरीज मिले थे। वहीं 21 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब सक्रिय केस बढ़कर 645 हो गए हैं।
1.86 लाख लोगों की हुई जांच
वहीं बढ़ कोरोना वायरस के केस को देखते हुए प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1.86 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 9.27 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
अब तक कुल 17.11 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.87 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है। अब पाजिटिविटी रेट 0.10 प्रतिशत है। मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, इसलिए एयरपोर्ट, रेलवे व बस स्टेशन पर बाहर से आ रहे लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। 80 हजार निगरानी कमेटियों की मदद से बाहर से आ रहे लोगों पर नजर रखी जा रही है।
इस तरह बढ़ रहे संक्रमित
तारीख सक्रिय केस
30 दिसंबर 645
29 दिसंबर 473
28 दिसंबर 392
27 दिसंबर 324
इसे भी पढ़ें...