कोरोना ने मथुरा कलक्ट्रेट में पसारे पांव, डीएम-एडीएम के पेशकार सहित 9 पाॅजिटिव
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में बीते 24 घंटे में मथुरा में कोरोना के 71 नए मामले सामने आए।
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोरोना वायरस अब जिला मुख्यालय तक पहुंच गया है। मंगलवार को जांच में डीएम औश्र एडीएम के पेशकार सहित 9 कर्मचारियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। अंतिम रिपोर्ट शाम तक मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सार्वजनिक की जाएगी।
बता दें कि मंगलवार को मथुरा कलक्ट्रेट परिसर में करीब 70 कर्मचारियों की कोरोना एंटीजन जांच की गई। इसमें जिलाधिकारी के स्टेनो-पेशकार और एडीएम प्रशासन व एडीएम वित्त के पेशकार, शस्त्र लिपिक, डिस्पेचर, अर्दली और ड्राइवर की रिर्पोट पॉजिटिव आई है।
जांच की अंतिम रिपोर्ट आज रात मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा सार्वजनिक की जाएगी। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में बीते 24 घंटे में मथुरा में कोरोना के 71 नए मामले सामने आए। इससे कुल केस की संख्या जिले में 2800 हो गई है। अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है और 771 एक्टिव केस हैं।