सीएम ऑफिस पहुंचा कोरोना: मुख्यमंत्री ने खुद को किया आईसोलेट, करेंगे वर्चुअली काम

टीम भारत दीप |

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 18021 नए संक्रमित मिले हैं, सोमवार को जहां 13685 नए संक्रमित मिले थे।
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 18021 नए संक्रमित मिले हैं, सोमवार को जहां 13685 नए संक्रमित मिले थे।

अध‍िकार‍ियों की र‍िपोर्ट पॉज‍िट‍िव आने के बाद सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ होम आईसोलेशन में चले गए हैं। यह जानकारी उन्‍होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। मुख्यमंत्री ने अपने टि्वटर हैंडल से यह सूचना साझा करते हुए मंगलवार को लिखा- मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं।

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना का कहर तेजी से आगे बढ रहा है। इस बीच सीएम कार्यालय के कई कर्मचारियों के संक्रमित हो जाने के कारण मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने खुद को होम आईसाेलेट कर ल‍िया है। 

मालूम हो कि मंगलवार को सीएम कार्यालय के कई अध‍िकार‍ियों की र‍िपोर्ट पॉज‍िट‍िव आने के बाद सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ होम आईसोलेशन में चले गए हैं। यह जानकारी उन्‍होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

मुख्यमंत्री ने अपने टि्वटर हैंडल से यह सूचना साझा करते हुए मंगलवार को लिखा- मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अत: मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारंभ कर रहा हूं। उल्लेखनीय है कि इसी वजह से सुबह मुख्यमंत्री ने टीम- 11 की बैठक वर्चुअल की। 

तेज होती जा रहीं कोरोना की लहर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार खतरनाक साबित हो रही है। कई आईएएस-आईपीएस अधिकारियों को चपेट में लेने के साथ कोरोना ने मुख्यमंत्री कार्यालय में भी दस्तक दे दी है।

मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) अभिषेक कौशिक सहित कुछ अन्य अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिसके बाद सीएम योगी ने खुद को आईसोलेट कर लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक निजी सचिव कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी और अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं।

उनका इलाज संजय गांधी पीजीआइ में चल रहा है। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ओएसडी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

24 घंटे में 18021 नए मामले 

प्रदेश में संदिग्धों की जांच के लिए भेजी गई 24 घंटे की टेस्ट रिपोर्ट डराने वाली है। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 18021 नए संक्रमित मिले हैं। सोमवार को जहां 13685 नए संक्रमित मिले थे, वहीं मंगलवार को इनकी संख्या में 4336 का इजाफा हो गया।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,021 नए केस आए हैं। इनमें भी लखनऊ का आंकड़ा पांच हजार पार कर गया है। लखनऊ में सोमवार को 3892 संक्रमित मिले थे तो आज इनकी संख्या 5382 है।

लखनऊ को टक्कर देने वाले प्रयागराज ने एक बार फिर वाराणसी को पीछे छोड़ दिया है। प्रयागराज में सोमवार को जहां 1295 नए संक्रमित मिले थे, वहीं आज यहां 1856 नए संक्रमित मिले हैं।

वाराणसी में कल 1417 थे तो आज 1404 नए कोविड के मामले सामने आए हैं। कानपुर में भी संक्रमण ने अब गति दिखा दी है। सोमवार को यहां पर 716 केस थे तो आज यहां पर इनकी संख्या 1271 की है।

वहीं गोरखपुर में 2,943 मरीज हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में जांच भी काफी तेजी से की गई। 2,18,965 सैंपल की जांच की गई थी। यह 24 घंटे में जांच का भी रिकॉर्ड है। 24 घंटे में 97 हजार आरटीपीसीआर जांच की गई है। 


संबंधित खबरें