आगरा में फिर बढ़ने लगा कोरोना, मेयर समेत 23 लोग आए संक्रमण की चपेट में, कुल 113 लोग हुए संक्रमित
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि माल रोड स्थित एक परिवार के चार लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 9 व 14 साल के दो बच्चे हैं। शाहगंज निवासी 10 साल का बच्चा भी संक्रमण की चपेट में है। सिकंदरा स्थित एक परिवार में पांच सदस्य संक्रमित हुए हैं। जिनमें तीन पुरुष व दो महिलाएं हैं। इनके अलावा बुंदू कटरा निवासी एक महिला में भी पुष्टि हुई है।
आगरा। पर्यटन नगरी आगरा में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट में मेयर नवीन जैन, और सिकंदरा निवासी एक परिवार के पांच सदस्यों सहित कोरोना के 23 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 4104 लोगों की जांच की गई है।
जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 113 हो गई है। सिकंदरा के अलावा बुंदू कटरा, दयालबाग, शाहगंज व आवास विकास कॉलोनी में नए मरीज मिले हैं।वहीं जिस तरह संक्रमण दर बढ़ रही है, उससे तीसरे लहर का अनुमान लोग लगा रहे है, भले ही सरकार ने अभी घोषित नहीं की है,लेकिन इसे तीसरी लहर के रूप में देखा जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि माल रोड स्थित एक परिवार के चार लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 9 व 14 साल के दो बच्चे हैं। शाहगंज निवासी 10 साल का बच्चा भी संक्रमण की चपेट में है। सिकंदरा स्थित एक परिवार में पांच सदस्य संक्रमित हुए हैं। जिनमें तीन पुरुष व दो महिलाएं हैं। इनके अलावा बुंदू कटरा निवासी एक महिला में भी पुष्टि हुई है।
होम आइसोलेट किया गया
सीएमओ ने बताया कि सभी 23 नए संक्रमितों को होम आइसोलेट किया है। बुधवार को इनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कराई जाएगी। मंगलवार तक जिले में कुल 22.12 लाख लोगों की जांच हो चुकी है। 25889 मरीजों में से 25317 ठीक हो चुके हैं जबकि 458 की मौत हो चुकी है। जिले में 113 सक्रिय मरीज हैं।
इसी प्रकार भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय में महाराष्ट्र से लौटने के बाद कोरोना के लक्षण सामने आए हैं। खांसी, जुकाम की शिकायत पर सोमवार को उन्होंने कोरोना जांच कराई। एंटीजन रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन विधायक ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।
आज आएगी विधायक की रिपोर्ट
विधायक योंगेद्र उपाध्याय ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच के लिए मंगलवार सुबह दोबारा सैंपल दिया है। बुधवार को रिपोर्ट आएगी। इससे पहले पिछले साल भी योंगेद्र उपाध्याय संक्रमित हो चुके हैं। दूसरी तरफ मेयर नवीन जैन ने संक्रमण की पुष्टि होने के बाद खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। मेयर में संक्रमण के मामूली लक्षण हैं।
33 मरीजों के संपर्क में आए 458 लोग
सोमवार को मिले नए संक्रमितों की मंगलवार को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की गई। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 458 लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की गई है। सभी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। बुधवार को संपर्क में आए लोगों की जांच होगी। सीएमओ ने बताया कि एक संक्रमित के संपर्क वाले 10 से 15 लोगों की जांच की जा रही है।
24 से 36 घंटे में पहुंच रहीं दवाइयां
होम आईसोलेशन में मरीजों के पास स्वास्थ्य विभाग दवाई पहुंच रहा है। इनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, सैंपलिंग व दवाई वितरण में 24 से 36 घंटे का समय लग रहा है। सीएमओ ने बताया कि 45 रैपिड रिस्पांस टीमें हैं जो कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग व मेडिकल किट मरीजों के घर पहुंचाती हैं।
जीनोम सीक्वेसिंग को नहीं भेजे सैंपल
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा है, दूसरी तरफ जीनोम सीक्वेसिंग में लेटलतीफी हो रही है। शहर में 113 सक्रिय मरीज हैं। सोमवार को मिले 33 और मंगलवार को मिले 23 कुल 56 मरीजों में ओमिक्रॉन की जांच के लिए उनके सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए नहीं भेजे गए हैं।
इसे भी पढ़ें...