कोरोना का खौफ: अधेड़ का शव अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए परिजन

टीम भारत दीप |

पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद लेते हुए मृतक की फोटो वायरल की है।
पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद लेते हुए मृतक की फोटो वायरल की है।

बेतियाहाता इलाके में रहने वाले अधेड़ व्यक्ति की तबीयत खराब होने के बाद 2 अप्रैल को परिवार के लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे। यहां इलाज के दौरान बीमार की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन वहां से गायब हो गए।

गोरखपुर।कोरोना से बढ़ रहीं मौतों ने लोगों को बुरी तरह से डरा दिया है। लोगों के अंदर इतने गहरे तक डर बैठ गया है कि अब मौत होने के बाद अपनों के शव के पास जाने से कतरा रहे है।

कुछ ऐसा ही मामला  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आया है। यहां जिला अस्पताल में एक अधेड़ की मौत के बाद परिजन उसका शव छोड़कर भाग गए।

पुलिस ने मृतक की फोटो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल की है और सीयूजी नंबर भी जारी किया गया है, ताकि मृतक के बारे में कुछ पता चल सके और उनके परिवारजनों को शव सौंपा जा सके। 

2 अप्रैल को लाए थे परिजन

बताया गया कि बेतियाहाता इलाके में रहने वाले अधेड़ व्यक्ति की तबीयत खराब होने के बाद 2 अप्रैल को परिवार के लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे।

यहां इलाज के दौरान बीमार की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन वहां से गायब हो गए। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने परिवार के लोगों से संपर्क करना चाहा तो नहीं हो सका। अस्पताल के रजिस्टर व पर्चे पर अधेड़ का नाम विनोद लिखा है और डिटेल में कुशीनगर तमकुही रोड निवासी दर्ज है।

फोटो की सोशल मीडिया पर वायरल

हालांकि जब उसके परिजनों के बारे में सही जानकारी नहीं मिली तो अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने भी पता लगाया लेकिन परिवार के बारे में कुछ नहीं पता चला।

इस वजह से कैंट इंस्पेक्टर का सीयूजी नंबर 945440356 और चौकी इंचार्ज बेतियाहाता का नंबर 7007197259 जारी करना पड़ा है। इसके अलावा पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद लेते हुए मृतक की फोटो वायरल की है ताकि कोई भी परिजनों की जानकारी इन नंबरों पर दे सके।


संबंधित खबरें