यूपी में फिर कोरोना की दस्तकः 24 घंटे में मिले 321 लोग संक्रमित, लखनऊ में 77 केस मिले
उत्तर प्रदेश में मार्च के महीने में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के ग्राफ के बीच एक के बाद एक रिकॉर्ड भी टूट रहा है। बुधवार को 261 मरीज मिले थे और दूसरे ही दिन इससे ज्यादा रोगी मिल गए।
लखनऊ। मुंबई-दिल्ली और पुणे के बाद अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब देश के दूसरे प्रदेशों में भी तेजी से पांव पसार रही है। इस क्रम में उत्तर प्रदेश में 24 घटं में 321 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।
प्रदेश में सबसे ज्यादा लखनऊ में संक्रमित मिले है, राजधानी में 77 केस आने से प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। वहीं राजधानी के अलावा 16 जिलों में भी फिर से संक्रमण बढ़ रहा है। बाराबंकी में 13 के मिले, जबकि यहां 40 एक्टिव केस हैं।
उत्तर प्रदेश में मार्च के महीने में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के ग्राफ के बीच एक के बाद एक रिकॉर्ड भी टूट रहा है। बुधवार को 261 मरीज मिले थे और दूसरे ही दिन इससे ज्यादा रोगी मिल गए। सूबे में तीन मार्च को जब सिर्फ 77 रोगी मिले थे, तब लगा था कि संक्रमण थमेगा, लेकिन इसके बाद से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
टेस्टिंग व कांटैक्ट ट्रेसिंग पर जोर
बीते 24 घंटे में मिले मरीजों की यह संख्या 23 जनवरी के बाद सर्वाधिक है। उस समय 327 मरीज मिले थे। प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 2217 हो गए हैं। सूबे में लगातार मिल रहे ज्यादा मरीजों के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। टेस्टिंग व कांटेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।
महाराष्ट्र से यूपी आने वालों पर नजर
महाराष्ट्र सहित दूसरे राज्यों से होली मनाने उत्तर प्रदेश आ रहे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। गांव व मोहल्ला निगरानी कमेटियों के साथ फ्रंटलाइन वर्करों को भी ऐसे लोगों को चिन्हित करने के काम में लगा दिया गया है। अभी तक प्रदेश में कुल 6.05 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 5.95 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 98.18ः है।
यूपी के 16 जिलों में बढ़ रहा है संक्रमण
उत्तर प्रदेश के जिन 16 जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है। उसमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 381 मरीज हैं। वाराणसी में 122, बरेली में 122, कानपुर में 105,प्रयागराज में 103, गाजियाबाद में 116, अलीगढ़ में 92, नोएडा में 67, बलिया में 65, रायबरेली में 39, सहारनपुर में 29, बलरामपुर 34 व उन्नाव में 50 रोगी हैं।
देश में 24 घंटे 172 की मौत
अगर पूरे देश की बात की जाए तो कोरोना फिर डराने लगा है। स्थिति अब फिर धीरे-धीरे बिगड़ रही है। देश में इस साल पहली बार कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा के मामले सामने आए हैं।
देश में आज पहली बार कोरोना वायरस के मामले 35 हजार के पार पहुंचे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,871 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 172 लोगों की मौत हुई है। इसको मिलाकर देश भर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1,14 करोड़ के पार चला गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 1 करोड़ 14 लाख 74 हजार 605 मामले सामने आ चुके हैं।
हालांकि इसमें से 1 करोड़ 10 लाख 63 हजार 25 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2 लाख 52 हजार 364 हो गए हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 59 हजार 216 लोगों की मौत हो चुकी है।