लुंगी को औजार बनाकर लगा दी थी जेल में सेंध, 11 वर्ष छकाने के बाद पकड़ पाई पुलिस
उस पर 25 हजार रूपये का ईनाम शहर कोतवाली से घोषित था। वहीं एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का है जिसकी पुलिस काफी लंबे समय से तलाश कर रही थी।
बरेली। यूपी की बरेली पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो करीब 11 वर्ष पहले लुंगी के सहारे जेल से फरार हो गया था।
पुलिस उसकी तलाश करती रही लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल रहा था। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ही लिया और दोबारा जेल में डाल दिया है।
बरेली एसटीएफ और शहर कोतवाली पुलिस तब को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पिछले 11 साल से फरार चल रहे बदमाश नूरूल हसन को चौकी चैराहा से एसटीएफ व शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह वर्ष 2009 में जेल में काम करते वक्त लुंगी की रस्सी बनाकर फरार हो गया था।
उस पर 25 हजार रूपये का ईनाम शहर कोतवाली से घोषित था। वहीं एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का है जिसकी पुलिस काफी लंबे समय से तलाश कर रही थी।
पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस को फर्जी आधार कार्ड मिला है। उसने अपना नाम पता बदलकर अयूब कर लिया था। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एक और मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।