अंधे कत्ल से उठा पर्दा: खोजी कुत्ते ने दो ​किमी दूर जाकर खोज निकाला कातिल

टीम भारत दीप |

खाेजी कुत्ता ईंटों के टीनशेड से बने घर के सामने जाकर रुक गया और बंद पड़े दरवाजे का ताला सूंघना शुरू कर दिया।
खाेजी कुत्ता ईंटों के टीनशेड से बने घर के सामने जाकर रुक गया और बंद पड़े दरवाजे का ताला सूंघना शुरू कर दिया।

बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने बताया कि डॉग स्क्वाॅड के खोजी कुत्ते ने घटनास्थल पर पड़ी मिली जूतियों व बिखरे खून को सूंघा। इसके बाद वह चबूतरे पर पड़े शव के पास पहुंचा। वहां से सूंघने के बाद डॉग पुलिस टीम को बस्सी के नए रीको एरिया में जाने वाले रास्ते से होते हुए रीको एरिया में पहुंच गया।

राजस्थान। राजस्थान की राजधानी जयपुर के बस्सी इलाके में 27 दिसंबर को शराब के नशे में अपने साथी की हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से खोज निकाला। 

मालूम हो कि जयपुर पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का खुलासा डाॅग स्क्वाॅड टीम की मदद से किया। खोजी कुत्ते ने पुलिस को कातिल के घर तक पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपित को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ चल रही है।

श्मशान घाट में बने मंदिर में मिला था शव

27 दिसंबर को बस्सी इलाके में गोनेर रोड पर श्मशान घाट में एक मंदिर के चबूतरे पर युवक का शव पुलिस को मिला था। पूछताछ में पता चला कि मृतक का नाम रामावतार उर्फ भगवान था। वह बिहार का रहने वाला था। लंबे वक्त से बस्सी रिको एरिया में मजदूरी करता था।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि उसे 27 दिसंबर की शाम को दो व्यक्तियों के साथ शराब पीते देखा गया था। मौके पर पहुंची बस्सी पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वाॅड टीम को घटनास्थल पर बुलाया।

बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने बताया कि डॉग स्क्वाॅड के खोजी कुत्ते ने घटनास्थल पर पड़ी मिली जूतियों व बिखरे खून को सूंघा। इसके बाद वह चबूतरे पर पड़े शव के पास पहुंचा। वहां से सूंघने के बाद डॉग पुलिस टीम को बस्सी के नए रीको एरिया में जाने वाले रास्ते से होते हुए रीको एरिया में पहुंच गया।

यह जगह घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर थी। वहां खाेजी कुत्ता ईंटों के टीनशेड से बने घर के सामने जाकर रुक गया और बंद पड़े दरवाजे का ताला सूंघना शुरू कर दिया। संदेह होने पर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि वह घर सूरज उर्फ सूर्या लुहार का है। तब पुलिस ने सूरज की तलाश शुरू कर दी।

मोबाइल कॉल लोकेशन से पकड़ा गया आरोपी

 सायबर सेल प्रभारी हेडकांस्टेबल प्रद्युमन शर्मा ने सूरज को मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रैक किया। इसमें उसके बगरु में होने का पता चला। तब बस्सी थानाप्रभारी सोहनलाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने उसे लुहार को बगरु इंडस्ट्रीयल एरिया और उसके नाबालिग साथी को बस्सी में राजाधोक टोल प्लाजा से पकड़ लिया।

लात मारने का बदला लेने पैर तोड़ कर की थी हत्या

एडिशनल डीसीपी मनोज चौधरी ने बताया कि मृतक रामावतार, आरोपी सूरज लुहार और उसके नाबालिग साथी ने 27 दिसंबर को साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान एक और शराब की बोतल खरीदने के लिए रामावतार से रुपये मांगे तो उसने इंकार कर दिया।

कहासुनी होने पर रामावतार ने सूरज को लात मार दी। इसका बदला लेने के लिए सूरज ने श्मशान घाट में पड़ी मोटी लकड़ी से ताबड़तोड़ वार करके रामावतार का पैर तोड़कर जख्मी कर दिया। उसे घसीटते हुए मंदिर के चबूतरे पर पटक दिया। जहां उसकी मौत होने पर फरार हो गए। पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 


संबंधित खबरें