प्रयागराज: माघ मेले के लिए भूमि आवंटन की तिथि घोषित, जरूरी कागजात लाने होंगे साथ

टीम भारतदीप |

14 जनवरी से लगेगा माघ मेला
14 जनवरी से लगेगा माघ मेला

प्रयागराज में संगम किनारे होने वाले माघ मेले के लिए प्रशासन ने गुरुवार को मेला बसाने के लिए भूमि आवंटन की तिथियां घोषित की है। तिथियां आवंटित होने के साथ ही कई संस्थाओं के बीच भूमि सुविधा बढ़ाने के लिए खींचतान तेज हो गई है।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम किनारे होने वाले माघ मेले के लिए प्रशासन ने गुरुवार को मेला बसाने के लिए भूमि आवंटन की तिथियां घोषित की है। तिथियां आवंटित होने के साथ ही कई संस्थाओं के बीच भूमि सुविधा बढ़ाने के लिए खींचतान तेज हो गई है।

बता दें कि माघ मेला 14 जनवरी यानि मकर सक्रांति से शुरु होकर महाशिवरात्रि यानि 11 मार्च तक चलेगा। जानकारी के मुताबिक, इस माह के आखिरी सप्ताह से साधु-संतों को भूमि भी आवंटित की जाने लगेंगी। सुविधा पर्ची हासिल करने के लिए कुछ जरूरी कागजात भी लगेंगे।

बताते चले कि भूमि आवंटन के चार दिन बाद सुविधा पर्ची जारी की जाएगी। सुविधा पर्ची पाने के लिए पहचानयुक्त फोटो एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।  इस संबंध में माघ मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया है कि साधु-संतों और संस्थाओं को 21 दिसंबर से भूमि आवंटन का कार्य किया जाएगा।

उनके मुताबिक 22 दिसंबर को दंडी स्वामी नगर, दंडी बाड़ा मार्ग में भूमि का आवंटन होगा। इसी क्रम में 23 व 24 दिसंबर को खाकचौक के संतों को भूमि आवंटन होगा। 25 व 26 दिसंबर को आचार्य बाड़ा के संतों को भूमि दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को संगम लोवर मार्ग, संगम अपर मार्ग, सरस्वती मार्ग, महावीर जी मार्ग की जमीनों का आवंटन होगा। इसके अलावा 2 जनवरी को तुलसी मार्ग और जीटी रोड, 3 जनवरी को त्रिवेणी मार्ग पर भूमि आवंटन होगा। 4 जनवरी को काली मार्ग और 5 जनवरी को सेक्टर 1 एवं 2, परेड, शास्त्री गाटा, कबीर नगर, समुद्रकूप मार्ग व रामानुज मार्ग में भूमि का आवंटन किया जायेगा।

जानकारी के मुताबिक, पिछले कुंभ, अर्द्धकुंभ, माघ मेला में टिन, टेंटेज, फर्नीचर की सुविधाएं प्राप्त कर जिन धार्मिक संस्थाओं, प्रयागवालों की ओर से वापस नहीं की गई हैं, उन्हें चेतावनी जारी की गई है। मेला प्रशासन क्री ओर से कहा गया है कि पिछले मेलों में सुविधाएं लेकर वापस न करने वालों को मौजूदा वर्ष किसी भी प्रकार की भूमि एवं सुविधा नहीं दी जाएगी।


संबंधित खबरें