आगरा विवि में प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण आज से, ग्रेजुएशन में अब ऐसे मिलेगा एडमिशन

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी है।
पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी है।

पंजीकरण होने के बाद छात्र जिस कालेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, उसका फार्म भर सकते हैं। हर कोर्स के लिए छात्र को अलग-अलग फार्म भरना होगा।

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हो रही है। स्नातक में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को पहले वेब रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद ही कालेज में प्रवेश ले पाएंगे। आगरा विवि से संबद्ध करीब 1100 कालेज को अपनी सारी डिटेल पहले ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपडेट करनी होगी। 

इस बार विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीएएलएलबी समेत अन्य स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए वेब रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। यह ऑनलाइन होगा। इसमें छात्र को अपना नाम, जिस कॉलेज में प्रवेश लेना है, कोर्स का नाम, विषय की जानकारी देनी होगी। इसके लिए 100 रुपये शुल्क भी आॅनलाइन ही देना होगा। 
 
पंजीकरण होने के बाद छात्र जिस कालेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, उसका फार्म भर सकते हैं। हर कोर्स के लिए छात्र को अलग-अलग फार्म भरना होगा। वेब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 अगस्त 2020 तक जारी रहेगी। पहले वेब रजिस्ट्रेशन कालेज द्वारा छात्रों के प्रवेश लेने के बाद किया जाता था। इससे फर्जी छात्रों के मामले सामने आए। 

अब डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब 1100 कॉलेज में स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण के बाद विश्वविद्यालय को छात्र संख्या प्राप्त होने पर तय सीटों में प्रवेश के लिए गाइड लाइन बनाई जाएगी

कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने बताया कि नए सत्र में प्रवेश के लिए वेब रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी है। 

कालेज भी बनाएंगे अपनी वेबसाइट
आगरा विवि से संबंध कालेजों को प्रवेश के लिए अपनी वेबसाइट बनानी होगी। इस पर अनिवार्य रूप से प्रॉस्पेक्टस डालना होगा। कॉलेज के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट की जानकारी देनी होगी। एक कंप्यूटर ऑपरेटर को अधिकृत कर उसका नाम और मोबाइल नंबर विश्वविद्यालय को देना होगा। कॉलेज अपने पुराने पोर्टल के यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर सकता है।

ऐसे करें वेब रजिस्ट्रेशन
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में आवासीय परिसर के संस्थानों और संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.dbrau.org.in पर वेब रजिस्ट्रेशन 2020-21 पर क्लिक करना होगा। यहां प्रवेश को लेकर सारी गाइडलाइन पहले पढ़ लें उसी के बाद आगे पंजीकरण करें। 

सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए ओटीपी 
सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों व सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के पास ओटीपी आएगा। विद्यार्थी ओटीपी को संबंधित कॉलेज को बताएगा। कॉलेज उस ओटीपी का उपयोग करके ही विद्यार्थी का प्रवेश ले सकेंगे।

विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर, अनुदानित कॉलेज व राजकीय कॉलेज में सभी नियमित पाठ्यक्रमों में बिना ओटीपी के प्रवेश लिया जाएगा। ओटीपी की अवधि पांच दिन तक रहेगी। उसके बाद अवधि समाप्त हो जाएगी। ऐसे में संबंधित कॉलेज से अभ्यर्थी का नाम हट जाएगा। दूसरे कॉलेज का विकल्प रहेगा।

प्रवेश न हो पाने की मिलेगी सूचना
कॉलेजों में जिन विद्यार्थियों का प्रवेश नहीं हो पाएगा, उनकी सूचना अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर पर पहुंच जाएगी। इसके बाद विद्यार्थी दूसरे कॉलेजों में प्रवेश ले सकेगा। वेटिंग लिस्ट में किसी विद्यार्थी को रखा गया है, इस अवधि में उसका प्रवेश किसी अन्य कॉलेज में हो जाता है तो उसका नाम संबंधित वेटिंग लिस्ट से हट जाएगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट और प्रवेश फार्म पर टोलफ्री नंबर प्रदर्शित किया जाएगा। उस पर प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।


संबंधित खबरें