कानपुर: एक ही फंदे से लटके मिले युवक- युवती के शव, दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के अलौलापुर गांव में युवक और युवती ने आम के पेड़ पर एक ही रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस की जांच में अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।
कानपुर। बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के अलौलापुर गांव से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां युवक और युवती ने आम के पेड़ पर एक ही रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
सुबह जब ग्रामीणों ने पेड़ पर युवक- युवती का शव लटका देखा तो गांव में कोहराम मच गया। पुलिस की जांच में अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। युवक और युवती के घरवाले चुप्पी साधे हुए है।
जानकारी के मुताबिक अलौलापुर खंड औरंगपुर सांभी गांव निवासी ज्ञान सिंह कमल का 22 वर्षीय पुत्र विकास खेती करने के साथ ट्रैक्टर भी चलाता था। पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि विकास का दो वर्ष से 20 वर्षीय एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के रिश्तों को लेकर घरवाले उनके विपक्ष थे। ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग सोमवार की सुबह खेतों की ओर जा रहे थे तभी उन्हें एक बाग में युवक और युवती के शव फांसी के फंदे पर लटके दिखे।
बताते चले कि ग्रामीणों ने फंदे पर प्रेमी-प्रेमिका के शव को लटके देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। इस दौरान घटना की सूचना मिलने के बाद युवक- युवती के स्वजन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बिल्हौर इंस्पेक्टर का कहना है कि उन्होंने स्वजनों से पूछताछ की है, लेकिन सभी चुप्पी साधे हुए है।
पुलिस की का कहना है कि उनकी पूछताछ में स्वजनों ने परिवार में किसी भी तरह का विवाद ना होने की बात कही है। इसके साथ ही स्वजनों ने खुदकुशी की वजह की जानकारी होने से भी इन्कार कर दिया। पुलिस का ये भी कहना है कि ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वो चोरी छुपे मिला करते थे।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के परिवारों को उनके प्रेम- प्रसंग की जानकारी थी। इस दौरान युवती के परिवारवाले उसकी शादी के लिए लड़के की तलाश भी कर रहे थे। बता दें कि इंस्पेक्टर प्रयाग नारायण बाजपेई ने बताया कि युवक व युवती के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।