होम आइसोलेशन में रह रहे पिता-पुत्र की मौत, पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव निकाला

टीम भारत दीप |

शनिवार को 3125 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है।
शनिवार को 3125 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है।

कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर डी–वन में शनिवार को होम आइसोलेशन में रह रहे अंदर विवेक शर्मा (35) की मौत हो गई। इस घर से भी दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना की वजह से हालात दिन -प्रतिदिन खराब होते जा रहे है। यहां मरीजों को इलाज नहीं मिल पान से गंभीर मरीजों को भी होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है, परिणाम स्वजरूप गंभीर मरीज बिना इलाज के दम तोड़ रहे है।

शनिवार को एक ही थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों से होम आइसोलेशन में रहने वाले 3 मरीजों के शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। कृष्णानगर के एलडीए कॉलोनी सेक्टर सी–वन में होम आइसोलेशन में रह रहे पिता-पुत्र की मौत हो गई। भीषण दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने कृष्णानगर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो पिता और पुत्र का शव घर में मिला, शव से बदबू आ रही थी। 

पिता व पुत्र की लाश, मां घायल अवस्था में मिली

एलडीए कॉलोनी सेक्टर सी–वन निवासी अरविंद गोयल (60) अपने बेटे आशीष गोयल (25) संग होम आइसोलेशन में थे। घर में अरविंद की दिव्यांग पत्नी रंजना गोयल भी थी।

मोहल्ले वालों ने घर से बदबू आने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। रंजना ने बताया कि कमरे में पति और बेटे का शव पड़ा देखकर वह चीखती रहीं‚ लेकिन किसी मोहल्ले वाले ने उनकी आवाज नहीं सुनी। घर पर चारपाई पर पड़ी थीं। चलने फिरने में असमर्थ होने के कारण वह घर के बाहरी दरवाजे तक भी नहीं पहुंच सकीं। दरवाजा अंदर से बंद था।

कृष्णानगर इंस्पेक्टर महेश दुबे के मुताबिक‚ अरविंद और उनका बेटा आशीष दोनों होम आइसोलेशन में थे। संक्रमित होने के कारण ही उनकी मौत हुई है। अरविंद की पत्नी को अस्पताल भेजा गया है। पिता–पुत्र के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

वहीं कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर डी–वन में शनिवार को होम आइसोलेशन में रह रहे अंदर विवेक शर्मा (35) की मौत हो गई। इस घर से भी दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला, जानकारी के मुताबिक विवेक शर्मा भी कोरोना से संक्रमित थे और होम आइसोलेशन में रह रहे थे।

राजधानी में कोरोना महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के करीब 25 दिन बाद कोरोना मरीजों की संख्या 3500 से नीचे पहुंची है। शनिवार को 3125 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है।

इनमें 100 से ज्यादा मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी मरीजों ने होम आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है। डाक्टरों का कहना है कि काफी मरीज गंभीर अवस्था में अस्पताल आ रहे हैं। 


संबंधित खबरें