पीएम के संसदीय क्षेत्र में कोरोना का कहर, मौत का ग्राफ़ बढ़ा, अबतक इतनी मौत

टीम भारत दीप |

अब 1556 एक्टिव केस रह गए हैं।
अब 1556 एक्टिव केस रह गए हैं।

पिछले तीन दिनों से नौ मरीजों की मौत हुई है कि गुरुवार को ही कोरोना से 3 लोगों की जान चली गई। यहां मौत का आंकड़ा 94 तक पहुंच गया है।

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना को लेकर अच्छी ख़बरें नहीं आ रही हैं। यहां लोगों में तेज़ी के साथ संक्रमण बढ़ रहा है। हालांकि पहले के मुकाबले कुछ कमी ज़रूर है लेकिन मौत का ग्राफ़ बढ़ना चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले तीन दिनों से नौ मरीजों की मौत हुई है कि गुरुवार को ही कोरोना से 3 लोगों की जान चली गई। यहां मौत का आंकड़ा 94 तक पहुंच गया है। 

नए मरीज़ों में पुलिस लाइन, मंडलीय अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल, सुश्रुत हॉस्टल सहित अन्य जगहों के मरीज शामिल हैं। सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि 2719 सैंपल की रिपोर्ट मिली। टड़ियां नक्खी घाट निवासी 40 वर्षीय पुरुष की मौत बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। 

बीएचयू अस्पताल में ही भर्ती 49 वर्षीय लखी चौतरा चौक निवासी मरीज की भी मौत हुई। इसके अलावा एपेक्स हास्पिटल  में 72 वर्षीय चौक निवासी महिला की मौत हुई है। जो नए मरीज़ मिले हैं उसमें एक न्यायिक अधिकारी के साथ ही बुलानाला सप्तसागर, सुसुवाही, पुलिस लाइन, सुश्रुत हॉस्टल बीएचयू, सहित अन्य जगहों पर संक्रमित लोग पाए गए हैं। 

इसके अलावा शिव विहार कॉलोनी शिवपुर,मालवीय नगर आशापुर, मच्छरहट्टा, अस्सी घाट, शिवाला मदर टेरेसा आश्रम, सर्वोदय  नगर कॉलोनी सुंदरपुर, पिपलानी कटरा, प्रभात नगर कॉलोनी लंका में भी कई लोग संक्रमित पाए गए हैं। एपैक्स हॉस्पिटल, आशीर्वाद हॉस्पिटल महमूरगंज, सिद्धगिरीबाग, पीएमसी हॉस्पिटल, त्रिमूर्ति हॉस्पिटल में भी  कोरोना मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

सीएमओ ने बताया कि तिलभांडेश्वर, सुसुवाही,जोधपुर कॉलोनी बीएचयू, चौकाघाट, मंडलीय अस्पताल और दीनदयाल अस्पताल में सरकारी डॉक्टर,अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय, स्टेडियम कॉलोनी सिगरा ने भी 5 मरीज मिले हैं।

अब यहां कोरोना मरीज़ों की कुलल संख्या 5132 हो गई है। जबकि पहले से होम आइसोलेशन में रहने वाले 113 लोग स्वस्थ हुए हैं। जबकि अस्पतालों में भर्ती 19 मरीजों को डिस्चार्ज के साथ इसकी ठीक हुए लोगों की संख्या 3482 है। अब 1556 एक्टिव केस रह गए हैं।


संबंधित खबरें