कोरोना महामारी के बीच डेंगू की दस्तक, अस्पताल जाने से कतरा रहे मरीज !

टीम भारतदीप |

डेंगू के डंक ने अपना कहर बरपाना शरू कर दिया है
डेंगू के डंक ने अपना कहर बरपाना शरू कर दिया है

बीते 24 घंटे में 16 नए मरीज मिले है लेकिन डेंगू की पुष्टि होने के बावजूद मरीज कोरोना संक्रमण के डर से अस्पताल में भर्ती होने से कतरा रहे है। इसके कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों में बनाये गए डेंगू वार्डों में आधे से ज्यादा बेड खाली पड़े हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश  की राजधानी लखनऊ में कोविड-19 महामारी का कहर अभी थमा भी नहीं था कि अब यहां डेंगू के डंक ने अपना कहर बरपाना शरू कर दिया है। यहां डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

बीते 24 घंटे में 16 नए मरीज मिले है लेकिन डेंगू की पुष्टि होने के बावजूद मरीज कोरोना संक्रमण के डर से अस्पताल में भर्ती होने से कतरा रहे है। इसके कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों में बनाये गए डेंगू वार्डों में आधे से ज्यादा बेड खाली पड़े हैं।

 

यहां के सिविल अस्पताल में रोजाना करीब दर्जन भर नए मरीजों में डेंगू पाजिटिव निकल रहा है, कमोबेश यही स्थिति दूसरे सरकारी अस्पताल बलरामपुर चिकित्सालय की है। जबकि करीब एक सप्ताह पूर्व तक यह संख्या करीब 06 तक बताई जा रही थी।

वहीं चिकित्सकों के मुताबिक कई मरीजों की प्लेटलेट्स 20 हजार के नीचे पायी जा रही है, ऐसे में मरीजों का अस्पताल में भर्ती होना जरूरी है। लेकिन कोरोना संक्रमण का ड़र मरीजों पर इस कदर हावी है कि वह अस्पताल में भर्ती होने से साफ इनकार कर देते है। फिलवक्त सिविल अस्पताल में 15 तथा बलरामपुर अस्पताल में करीब 20 डेंगू मरीज भर्ती है।

वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने के लिए कार्यवाही कर रहा है और लखनऊ के विभिन्न इलाकों में फागिंग की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए है। इन इलाकों में एंटी लार्वा के छिड़काव और फागिंग कराने के लिए नगर निगम को निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर निरीक्षण किया।

दस दरम्यिान कई स्थानों पर जलभराव पाया गया। जिस पर उन्होंने इन सभी स्थानों पर एंटी लार्वा छिड़काव भी कराया। इस दौरान उन्होंने 2,437 घरों व विभिन्न स्थानों पर मच्छर जनक स्थितियों का सर्वेक्षण किया तथा घर-घर जा कर निरीक्षण किया, जिसमे त्रिवेणीनगर, खदरा के शिव नगर, बड़ी पकरिया, विमल नगर, इस्माईलगंज वार्ड, शहीद भगत सिंह वार्ड, आलमबाग और एलडीए कॉलोनी के घरों में लार्वा मिले। उन्होंने 44 लोगों को लार्वा मिलने पर नोटिस भी जारी किया है। 


संबंधित खबरें