डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर लोगों से की ये अपील
अपडेट हुआ है:
इसमें बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का भी नाम शामिल है। गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद अहमद पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस संंबंध में उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। ट्वीट करके उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर उन्होंने कोविड19 टेस्ट करवाया था। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा कि आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें। बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से कई राजनेता के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का भी नाम शामिल है।
गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद अहमद पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। बता दें कि यूपी में कई मंत्री भी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।