आगराः अंदर चल रही डिप्टी सीएम की बैठक, बाहर हिंदूवादी संगठनों का हंगामा
ताजगंज थाना क्षेत्र में संगीता नाम की एक महिला की जिंदा जल जाने की वजह से मौत हो गई थी। इसी मामले में जांच के लिए करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी बुधवार को सर्किट हाउस पहुंच गए। यहां सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा के बीच अधिकारियों की बैठक चल रही है|
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया। यहां सर्किट हाउस के अंदर चल रही डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा और अधिकारियों के बीच बाहर दोनों संगठन के लोग धरने पर बैठे हैं। संगठन के लोग एक महिला की मौत के मामले में डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, पुलिस ने रोका तो वहीं धरने पर बैठ गए हैं।
बताया गया है कि कुछ दिनों पहले ताजगंज थाना क्षेत्र में संगीता नाम की एक महिला की जिंदा जल जाने की वजह से मौत हो गई थी। इसी मामले में जांच के लिए करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी बुधवार को सर्किट हाउस पहुंच गए। यहां सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा के बीच अधिकारियों की बैठक चल रही है, जबकि दोनों संगठनों के लोग वहां पहुंचे और अंदर जाना चाहा।
इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने के लिए रोक दिया। इसी बात से करणी सेना और क्षेत्रीय महासभा के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और जमकर हंगामा काटा लेकिन इसके बावजूद पुसिस ने उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी। थक हारकर दोनों संगठन के लोग वहीं धरने पर बैठ गए और मांग करने लगे कि जब तक डिप्टी सीएम से मुलाकात नहीं हो जाती, वहां से नहीं जाएंगे। फिलहाल पुलिस उन्हें समझाने में जुटी है।