विकास की बुकलेट जारी: इरादे नेक, काम अनेक के सहारे चुनावी नैया पार लगाने की तैयारी में बीजेपी

टीम भारत दीप |

योगी सरकार का दावा है कि केंद्र सरकार की मदद से यूपी में सभी को मुफ्त टीका लगाया जा रहा है।
योगी सरकार का दावा है कि केंद्र सरकार की मदद से यूपी में सभी को मुफ्त टीका लगाया जा रहा है।

योगी सरकार 2022 में सत्ता में वापसी के लिए सरकार के कामों को गिनाने की रणनीति बनाई है। सरकार के काम और नेक इरादे को चुनावी मुद्दा बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने इरादे नेक, काम अनेक का नया नारा दिया है। इसमें भाजपा की कोरोना से लड़ाई, किसान हित, रोजगार और माफिया के खिलाफ कार्रवाई को मुद्दा बनाया जाएगा। हालांकि, विकास के कामों के साथ हिंदुत्व भी सरकार के एजेंडे में शामिल है।

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को बीजेपी लगातार विचार-विमर्श करके चुनावी रणनीति तैयार करने में जुटी है। इस समय दिल्ली में यूपी के सांसदों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चर्चा कर रहे है।

इधर योगी सरकार ने भी अपने कामों की बदौलत दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए नया नारा तैयार किया है, इसमें भी वह राम के सहारे ही नजर आ रही है। बुकलेट के पहले पेज पर सबसे ऊपर रामलला की तस्वीर लगी है। इस तस्वीर के पीछे का मकसद यही है कि अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण को भी किसी न किसी बहाने से भुनाने की कवायद सरकार कर रही है।

योगी सरकार अब ‘इरादे नेक, काम अनेक’ नाम के साथ 2022 विधानसभा चुनाव में उतरेगी। सरकार के काम के बदौलत पर ‘विकास और विश्वास’ को आधार बना कर पार्टी ने इस बार का चुनाव लड़ने का मन बनाया है।

2022 में वापसी की तैयारी

योगी सरकार 2022 में सत्ता में वापसी के लिए सरकार के कामों को गिनाने की रणनीति बनाई है। सरकार के काम और नेक इरादे को चुनावी मुद्दा बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने इरादे नेक, काम अनेक का नया नारा दिया है। इसमें भाजपा की कोरोना से लड़ाई, किसान हित, रोजगार और माफिया के खिलाफ कार्रवाई को मुद्दा बनाया जाएगा। हालांकि, विकास के कामों के साथ हिंदुत्व भी सरकार के एजेंडे में शामिल है।

मुफ्त टीका और राशन भी बनेगा चुनावी मुद्दा

योगी सरकार का दावा है कि केंद्र सरकार की मदद से यूपी में सभी को मुफ्त टीका लगाया जा रहा है। मुफ्त कोरोना जांच और मुफ्त इलाज के साथ ही सरकार का दावा है कि यूपी में 1 लाख 80 हजार कोविड बेड की व्यवस्था की गई है। बच्चों को नि:शुल्क दवाई किट का वितरण के साथ ही बच्चों के लिए पीकू और नीकू की वार्ड की स्थापना को अपनी उपलब्धि बताया है।

इसके साथ ही कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही सरकार का दावा है कि वह जरुरतमंदों के साथ है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 15 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है।

सरकार का दावा सबका रखा ख्याल

यूपी सरकार का दावा है कि उसने हर वर्ग का ख्याल रखा है। सरकार 23 लाख श्रमिकों के भरण-पोषण के लिए भी 230 रुपए की धनराशि दी है। इसके साथ ही सरकार ने यूपी में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जो बड़ी कार्रवाई की है, माफिया को गिरफ्तार कर उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई को भी चुनावी मुद्दा बनाया जाएगा।

सरकार का नारा खुशहाल किसान भी है। सरकार का दावा है कि किसान कल्याण मिशन के तहत 45 लाख गन्ना किसानों को 1.40 लाख करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 2.48 करोड़ों किसानों को 32500 रुपये दिए गए हैं।

सरकार का दावा है कि वह बेघरों के साथ भी है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 40 लाख से अधिक आवासों का निर्माण कराया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 90255 आवास बनाए गए हैं।

​रोजगार और हिन्दुत्व साथ-साथ

प्रदेश सरकार के एजेंडें में युवाओं को रोजगार देने के साथ ही हिन्दुत्व के मूल्यों को सहेजना अहम रहा है। सरकार का दावा है कि मिशन रोजगार के तहत 4. 25 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। तीन लाख युवाओं को संविदा पर सरकारी नियुक्ति दी गई है।

जबकी 82लाख एमएसएमई इकाइयों को 3 लाख करोड़ ऋण देकर लगभग 2 कारोंड़ युवाओं को रोजगार दिया गया है। साथ ही एक जनपद एक उत्पाद योजना में भी 25लाख लोगों को रोजगार देने का दावा सरकार ने किया है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें