सरकार से नाराजगीः सरकारी योजनाओं के बोर्ड पर पोती कालिख
मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के गांव बेहड़ा सहित कई गांव में लगे सरकारी योजनाओं के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो लगे बोर्डों पर शरारती तत्वों ने कालिख पोत दी है।
मुजफ्फरनगर। तीन कृषि बिल सरकार द्वारा वापस नहीं लिए जाने के कारण लोगों का गुस्सा सरकार के प्रति कम नहीं हो रहा है। अब विरोध के नए-नए तरीके अपना रहे है।
जहां एक तरफ किसान धरने पर डटें है, वहीं दूसरी तरफ अब गांवों में भी सरकार का विरोध जताया जा रहा है। मुजफ्फरनगर के गांवों में अब भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं का विरोध शुरू हो गया है।
मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के गांव बेहड़ा सहित कई गांव में लगे सरकारी योजनाओं के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो लगे बोर्डों पर शरारती तत्वों ने कालिख पोत दी है।
गौरतलब है कि जनपद के कई गांव में भाजपा की नो एंट्री के साथ-साथ रिजेक्ट मोदी का बोर्ड भी देखा गया है, हालांकि बोर्ड के लगने के तुरंत बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आनन- फानन में बोर्ड को हटवाया गया।
शरारती तत्वों की इस करतूत पर भाजपा नेताओं में रोष तो देखने को मिला है। मगर कोई भी नेता इस पर बोलने को तैयार नहीं है। मुजफ्फरनगर के मोरना ब्लॉक में आने वाले सभी गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के बोर्ड लगे हुए हैं।
इस बोर्ड पर सौभाग्य योजना बिजली के कनेक्शन देने की जानकारी के साथ-साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो भी लगाए गए थे। मोरना ब्लॉक के करीब दर्जनों गांव में लगे इन बोर्डों पर असामाजिक तत्वों ने काला रंग पोत दिया।
इसके अलावा ग्रामीणों ने ग्राम करहेड़ा के बाहर गांव में भाजपा नेताओं का गांव में प्रवेश करना वर्जित है और मोदी रिजेक्ट का बैनर लगा दिया था। जिसे पुलिस ने सूचना मिलने पर रात में ही उतरवा दिया।