डीएलएड का प्रश्नपत्र आउट, मोबाइल फोन में पहले से मौजूद थे 'सवाल', ऐसे खुला राज

टीम भारतदीप |

डीएलएड की परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा के पहले ही लीक हो गया
डीएलएड की परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा के पहले ही लीक हो गया

उत्तर प्रदेश के इटावा में बुधवार को सम्पन्न हुई डीएलएड की परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा के पहले ही आउट हो गया था। परीक्षा से पहले ही शहर के एक केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों के मोबाइल फोन पर प्रश्नपत्र मौजूद था।

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में बुधवार को सम्पन्न हुई डीएलएड की परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा के पहले ही आउट हो गया था। परीक्षा से पहले ही शहर के एक केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों के मोबाइल फोन पर प्रश्नपत्र मौजूद था।

जब इसका मिलान केंद्र पर मौजूद प्रश्नपत्र से किया गया तो वही सवाल निकले जो मिले प्रश्नपत्र में थे। पुलिस ने इस मामले में तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। परीक्षा रद्द करने की संभावना भी बढ़ गयी है।

गौरतलब है कि डीएलएड 2018 की परीक्षा चल रही है। बुधवार को डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन का पेपर था। बता दें कि दोपहर 12:30 बजे डीआईओएस राजू राणा निरीक्षण करने शहर के एसडी कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचे थे। केंद्र के बाहर गेट पर बाइक में बैठे उन्हें कुछ छात्र दिखे तो उन्होंने छात्रों को अपने पास बुलाया।

डीआईओएस के बुलाए जाने पर कुछ छात्र भाग गए जबकि तीन छात्रों को पकड़ लिया गया। बताया जाता है कि एक छात्र के मोबाइल फोन पर डीएलएड का वही पेपर था, जिसकी आधे घंटे बाद परीक्षा होनी थी। इसके बाद डीआईओएस ने कॉलेज में जाकर पेपर के पैकेट चेक किए तो पेपर उन्हें सील मिले। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने सामने ही पैकेट खुलवाया तो उसमें हूबहू वही पेपर निकला जो छात्र के मोबाइल फोन में था।

हालांकि पेपर परीक्षा केंद्र से आउट न होने की पुष्टि होने के बाद परीक्षा करा दी गई। इसकी जानकारी परीक्षा नियामक को भेज दी गई है। इस मामले में सीओ राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक संजय शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सीओ का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ करके जानकारी इकट्ठा की जा रही है।


संबंधित खबरें