अगर बच्चा कोरोना संक्रमित हो जाए तो इन दवाओं का नहीं करें उपयोग, जानिए नई गाइडलाइन
अपडेट हुआ है:
गाइड लाइन में बताया गया है कि कोरोना के वयस्क रोगियों के उपचार में काम आने वाली आइवरमेक्टिन, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, फैविपिराविर जैसी दवाएं और डाक्सीसाइक्लिन व एजिथ्रोमाइसिन जैसी एंटीबायोटिक औषधियां बच्चों के इलाज में उपयोग नहीं करें, क्योंकि कोरोना पीड़ित बच्चों पर इनका परीक्षण नहीं किया गया है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार पूरी तैयारी में जुटी हुई है। ऐसे में बुधवार को सरकार ने बच्चों के लिए इलाज के गाइड लाइन जारी की है। इसमें बच्चों के उपचार में क्या सावधानी बरतनी है, क्या समस्यएं आएंगी कौर सी दवाओं का उपयोग करना है आदि की जानकारी दी गर्इ् है।
गाइड लाइन में बताया गया है कि कोरोना के वयस्क रोगियों के उपचार में काम आने वाली आइवरमेक्टिन, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, फैविपिराविर जैसी दवाएं और डाक्सीसाइक्लिन व एजिथ्रोमाइसिन जैसी एंटीबायोटिक औषधियां बच्चों के इलाज में उपयोग नहीं करें, क्योंकि कोरोना पीड़ित बच्चों पर इनका परीक्षण नहीं किया गया है।
कुछ माह में आ सकती है तीसरी लहर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि कोरोना वायरस से गंभीर रूप से संक्रमित बच्चों को चिकित्सा देखभाल उपलब्ध कराने के लिए कोरोना देखरेख प्रतिष्ठानों की मौजूदा क्षमता में वृद्धि की जानी चाहिए। बच्चों के लिए कोरोना रोधी टीके को स्वीकृति मिलने की स्थिति में टीकाकरण में ऐसे बच्चों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए जो अन्य रोगों से पीड़ित हैं और जिन्हें कोरोना का गंभीर जोखिम है।
लाकडाउन हटने या स्कूलों के फिर से खुलने के बाद या अगले तीन-चार महीनों में संभावित तीसरी लहर के दौरान संक्रमण के मामलों में किसी भी वृद्धि से निपटने के लिए निजी और सार्वजनिक क्षेत्र को संयुक्त रूप से प्रयास करने की आवश्यकता है।
देश भर में पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश
सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि बच्चों की देखरेख के लिए अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था की जाए। इससे बच्चों में संक्रमण के संभावित मामलों के साथ ही यह अनुमान भी लगाया जा सकता है कि उनमें से कितनों को भर्ती करने की आवश्यकता पड़ेगी।
दिशा-निर्देशों में कहा गया है, 'कोरोना से गंभीर रूप से बीमार बच्चों को देखभाल (चिकित्सा) उपलब्ध कराने के लिए मौजूदा कोरोना देखरेख केंद्रों की क्षमता बढ़ाना वांछनीय है। इस क्रम में बच्चों के उपचार से जुड़े अतिरिक्त विशिष्ट उपकरणों और संबंधित बुनियादी ढांचे की जरूरत होगी।'
पर्याप्त संख्या में हों प्रशिक्षित डाक्टर और नर्से
पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित डाक्टर और नर्से भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए। बच्चों की उचित देखभाल के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को क्षमता बढ़ाने के कार्यक्रम शुरू करने चाहिए। बच्चों के अस्पतालों को कोरोना पीडि़त बच्चों के लिए अलग बिस्तरों की व्यवस्था करनी चाहिए। कोरोना अस्पतालों में बच्चों की देखभाल के लिए अलग क्षेत्र बनाया जाना चाहिए जहां बच्चों के साथ उनके माता-पिता को जाने की अनुमति हो।
अस्पतालों में एचडीयू और आइसीयू की भी जरूरत
मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम से पीड़ित ऐसे बच्चे जो कोरोना से गंभीर रूप से संक्रमित न हों, की बच्चों के वर्तमान अस्पतालों में ही देखभाल की जानी चाहिए। इन अस्पतालों में एचडीयू और आइसीयू सेवाएं बढ़ाने की भी जरूरत है।
कोरोना देखभाल और शोध के लिए कुछ केंद्रों को रीजनल सेंटर्स आफ एक्सीलेंस बनाया जा सकता है।
ये केंद्र चिकित्सा प्रबंधन और प्रशिक्षण में नेतृत्व प्रदान कर सकते हैं। बड़ी संख्या में अस्पतालों तक पहुंच के लिए टेलीमेडिसिन की व्यवस्था भी बनाई जा सकती है। बच्चों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े इकट्ठे करने के लिए इसमें राष्ट्रीय पंजीकरण की सिफारिश की गई है।
इसे भी पढ़ें...
- पति से रिश्ते खराब होने के बाद महिला ने रचाई दूसरी शादी, फिर करवा लिया बच्चों का अपहरण
- लखनऊ: बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, व्यापारी के सिर में मारी गोली, हालत गंभीर
- यूपी: बीते 24 घंटे में मिले 340 नए कोरोना मरीज, 57 मरीजों ने दम तोड़ा