दो साल से परेशान महिला के पेट से डॉक्टरों ने निकाला 9 किलो का ट्यूमर
हिला पिछले दो साल से पेट में ट्यूमर लेकर कभी झांसी तो कभी ग्वालियर घूम रही थी। दोनों जगह उसे 50 हजार रुपये तक खर्च बताया जा रहा था जबकि दतिया में उसका ऑपरेशन नि:शुल्क किया गया। डबरा की रहने वालीं रीता (35) पत्नी शिवचरण को पेट में दर्द रहता था।
दतिया-मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश दतिया के मेडिकल कॉलेज में शनिवार को डॉक्टरों की टीम ने डबरा निवासी एक महिला के पेट का ऑपरेशन करके 9 किलो का ट्यूमर निकाला। यह दतिया जिले में ऑपरेशन कर निकाला गया अब तक का सबसे वजनी ट्यूमर है। महिला दो साल से पेट दर्द से परेशान रहती थी।
डॉक्टरों के मुताबिक यह ऑपरेशन ढाई घंटे तक चला। महिला पिछले दो साल से पेट में ट्यूमर लेकर कभी झांसी तो कभी ग्वालियर घूम रही थी। दोनों जगह उसे 50 हजार रुपये तक खर्च बताया जा रहा था
दतिया में उसका ऑपरेशन नि:शुल्क किया गया। डबरा की रहने वालीं रीता (35) पत्नी शिवचरण को पेट में दर्द रहता था। उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराया, तब पता चला कि पेट में ट्यूमर है जो बिना ऑपरेशन के नहीं निकल सकता।
ट्यूमर इतना बड़ा हो गया था कि उसकी वजह से रीता की आंत भी दब गई थी। ट्यूमर के कारण पेट दिनों दिन बढ़ रहा था और दर्द के कारण रीता तड़पती थी। इसके साथ ही रीता को खून की कमी की शिकायत भी हो रही थी।
वे ऑपरेशन कराने के लिए दो साल से ग्वालियर और झांसी के प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर लगा रही थीं जहां ऑपरेशन का खर्च 50 हजार बताया जा रहा था।गरीब महिला मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपना और बच्चों का पेट पालती थी।
ऐसे में उसके लिए 50 हजार रुपए एकत्र करना मुश्किल काम था। चार दिन पहले वह जिला अस्पताल में पहुंची और मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के हेड प्रोफेसर डॉ. केएन आर्या से संपर्क किया।
डॉ. आर्या ने महिला को आयुष्मान कार्ड बनवाने की सलाह दी। रीता का आयुष्मान कार्ड बन गया। इसके बाद शनिवार को बुलाकर उसे भर्ती किया गया। सुबह 10 बजे ऑपरेशन थिएटर में डॉ. आर्या, डॉ. जॉय और स्टाफ नर्स ज्योति और रवि ने ऑपरेशन शुरू किया।
यह ऑपरेशन दोपहर 12.30 बजे तक चला। डॉक्टरों ने महिला के पेट से 9 किलो का ट्यूमर निकाला। अब महिला पूरी तरह स्वस्थ है।
पहली बार निकला 9 किलो का ट्यूमर
दतिया शहर में शासकीय मेडिकल कॉलेज की जब से सेवाएं प्रारंभ हुईं, तब से कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टर कई बड़े ऑपरेशन कर चुके हैं। ट्यूमर संबंधी ऑपरेशन भी पहले हो चुके हैं, लेकिन शनिवार को डबरा निवासी महिला का ऑपरेशन कर निकाला 9 किलो वजनी ट्यूमर अब तक का सबसे बड़ा ट्यूमर है। यह ओवरी का ट्यूमर था जो कि पूरे पेट में फैल गया था।