दोहरा हत्याकांड: पांच दिन तक फ्लैट में पड़ी रहीं दंपती की लाशें, बदबू आने पर आरोपी ने उठाया यह कदम

टीम भारत दीप |

शव को ठिकाने लगाने में हत्यारोपी नाकाम रहा।
शव को ठिकाने लगाने में हत्यारोपी नाकाम रहा।

19 मार्च को सौंख कस्बा निवासी भीम सिंह (45) और भारती (39) को राजस्थान के तालफरा निवासी पवन कुंतल घर से ले गया था। थाना हाईवे की कर्मयोगी कॉलोनी में फौजी के डुप्लेक्स फ्लैट में लेकर आया। पवन ने फौजी का मकान किराए पर ले रखा था।

मथुरा। धर्म नगरी मथुरा से हैरान करने वाली खबर सामने आई। यहां एक आरो​पी ने एक दंपती की 19 मार्च की रात को हत्या कर दी थी। उससे पहले दोनों को पानी में नशीली गोलियां मिलाकर बेहोश किया गया था।

उसके बाद भीम सिंह का रस्सी से गला घोंटा गया और भारती को तकिये से दबाकर मार डाला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। हत्या करने के बाद हत्यारोपी भाग खड़ा हुआ। शुक्रवार को आकर हत्यारोपी ने पहचान मिटाने के लिए आग लगाई थी। हालांकि पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में लिया है, फिलहाल पूछताछ कर रही है।

19 मार्च को सौंख कस्बा निवासी भीम सिंह (45) और भारती (39) को राजस्थान के तालफरा निवासी पवन कुंतल घर से ले गया था। थाना हाईवे की कर्मयोगी कॉलोनी में फौजी के डुप्लेक्स फ्लैट में लेकर आया। पवन ने फौजी का मकान किराए पर ले रखा था।

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पवन ने दंपती को पानी में नशीली गोलियां मिलाकर पिलाया। बेहोश होने का इंतजार पवन करता रहा। दंपती के बेहोश होने पर भीम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और भारती का मुंह तकिया से दबाकर मार दिया था। 

पीएम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। उसके बाद रात को एक बजे हत्यारोपी घर राजस्थान के गांव तालफरा को भाग खड़ा हुआ था। इसके बाद भी वह लगातार इस घटनाक्रम पर निगाह बनाए रखा था। शव को ठिकाने लगाने में हत्यारोपी नाकाम रहा।

बदबू आने की भनक लगते ही हत्यारोपी ने शुक्रवार को 200 रुपये का डीजल लाकर दंपती की पहचान मिटाने के लिए आग लगा दी। पुलिस ने हत्यारोपी पवन को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस उससे सच उगलवा रही है। संभावना जताई जा रही है कि पुलिस रविवार को इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। 

मृतक के भाई ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

थाना मगोर्रा में मृतक के बड़े भाई ने दंपती की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस गुमशुदगी को अब हत्या में परिवर्तित कर दिया गया है। सीओ गोवर्धन गौरव त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के बड़े भाई हरिराम ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अब उसे हत्या में परिवर्तित कर दिया गया है।

दंपती की हत्या के पीछे करीब 50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आ रहा है। हत्यारोपी जालसाज पवन कुंतल ने सौंख के युवाओं को नौकरी दिलाने की एवज में करीब 50 लाख रुपये की ठगी की थी। रेलवे, दिल्ली सचिवालय और अन्य विभागों में दिलाने का झांसा दिया था। पवन ने यह रकम अपने दोस्त भीम सिंह के माध्यम से युवाओं से ली थी। हालांकि भीम सिंह फ्रिज का मिस्त्री था, पर लालच में आकर युवाओं से रकम पवन को दिलवा दी। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें