मैनपुरी में रिमझिम बारिश से बढ़ी ठंड,आलू किसानों की बढ़ी मुश्किलें

टीम भारत दीप |

बारिश की वजह से आलू की खुदाई प्रभावित हो रही है, इससे दाम बढ़ गए है।
बारिश की वजह से आलू की खुदाई प्रभावित हो रही है, इससे दाम बढ़ गए है।

मौसम के ऐसे रुख से आलू किसान परेशान हैं। बारिश की वजह से मिट्टी हटने से आलू खेतों में कहीं- कहीं तो आलू नजर आने लगे हैं। खोदाई का काम प्रभावित होने से बाजार में आवक कम होने से कच्चे आलू के भाव भी बढ़ गए हैं। फिलहाल एक सप्ताह तक आलू खोदाई के प्रभावित रहने के आसार हैं।

मैनपुरी। प्रदेश में तेजी से बिगड़ रहे मौसम की वजह से जिले में बारिश के चलते ठंड तेजी से बढ़ रही है। शनिवार रात को झमाझम बारिश के बाद भी राहत नहीं मिली। रविवार को सुबह से ही आसमान पर बादलों का अनवरत डेरा जमा होने से सूरज नहीं चमक सके तो धूप भी नजर नहीं आई। बारिश की वजह से अधिकतम तापमान 21.2 और न्यूनतम 9.4 डिसे दर्ज किया गया। 

रविवार सुबह भी आसमान पर बादलों का डेरा होने से सूरज नहीं निकल सके। धूप नहीं निकलने से मौसम में ठिठुरन और गलन बनी रही। वैसे, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं नजर आया।

आलू किसान परेशान

मौसम के ऐसे रुख से आलू किसान परेशान हैं। बारिश की वजह से मिट्टी हटने से आलू खेतों में कहीं- कहीं तो आलू नजर आने लगे हैं। खोदाई का काम प्रभावित होने से बाजार में आवक कम होने से कच्चे आलू के भाव भी बढ़ गए हैं। फिलहाल एक सप्ताह तक आलू खोदाई के प्रभावित रहने के आसार हैं।

बेमौसम बारिश की वजह से कच्चे आलू की खोदाई बंद हो गई तो इससे पिछैती गेहूं की बोवाई भी प्रभावित हो गई। खेतों के मिट्टी ज्यादा गीली होने से इसके एक सप्ताह और पिछड़ने के आसार नजर आ रहे हैं।

कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी नरेंद्र कुमार के अनुसार, अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान कम होगा, यह सात डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है। वहीं शीतलहर पड़ने से जन जीवन पर प्रभाव पड़ेगा। वहीं डॉक्टर बच्चों और वृद्धों को ठंड से बचाने के लिए विशेष एहतियात बरतने की सलाह दे रहे है। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें