नशे में युवक ने धारदार हथियार से किया हमला, मां की मौत - बहन गंभीर

टीम भारत दीप |

गंभीर रूप से घायल मां बेटी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां मां की मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल मां बेटी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां मां की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव बली में बीती रात नशे में धुत युवक ने धारदार हथियार से मां पर ही हमला बोल दिया। वहीं इस दौरान मां को बचाने आई बहन को भी घायल कर दिया।


मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव बली में बीती रात नशे में धुत युवक ने धारदार हथियार से मां पर ही हमला बोल दिया। वहीं इस दौरान मां को बचाने आई बहन को भी घायल कर दिया। 

गंभीर रूप से घायल मां बेटी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां मां की मौत हो गई वहीं बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है। वहीं इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। पीड़ित परिवार मामले को छुपाने में लगा हुआ है।

पुलिस ने घायल युवती के बयान दर्ज कर लिए हैं। युवती के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। परीक्षितगढ़ थानाध्यक्ष मिथुन दीक्षित का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर नहीं मिलती है तो युवती के बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
 


संबंधित खबरें