डिटी सीएम केशव मौर्य की फ्लीट का वाहन प्रतापगढ़ में ट्रक से भिड़ा, चार पुलिसकर्मी घायल

टीम भारत दीप |

काफिले के वाहन  में सवार चालक समेत चार सिपाही घायल हो गए।
काफिले के वाहन में सवार चालक समेत चार सिपाही घायल हो गए।

डिप्‍टी सीएम के काफिले के वाहन के दुर्घटनाग्रस्‍त होने की जानकारी होते ही खलबली मच गई। तत्‍काल मौके पर पहुंचे हथिगवां एसओ डीएनए यादव क्षतिग्रस्त बोलेरो से घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए सीएचसी कुंडा में इलाज के लिए भर्ती कराया।

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेशक के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले का एक वाहन शनिवार सुबह दुर्घटनागस्त हो गया। मालूम हो कि डिप्टी सीएम काफिले में सात गाड़ियां शामिल थी।

वाहनों का काफिला प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। हथिगवां थाना क्षेत्र के खिदिरपुर चौराहे के पास अनियंत्रित ट्रक से काफिले में शामिल एक बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें सवार चालक समेत चार सिपाही घायल हो गए। इस काफिले में डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य नहीं थे। 

काफिले में डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य नहीं थे

डिप्‍टी सीएम के काफिले के वाहन के दुर्घटनाग्रस्‍त होने की जानकारी होते ही खलबली मच गई। तत्‍काल मौके पर पहुंचे हथिगवां एसओ डीएनए यादव क्षतिग्रस्त बोलेरो से घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए सीएचसी कुंडा में इलाज के लिए भर्ती कराया। 

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे

घटना की जानकारी होने पर सीओ कुंडा अर्जुन सिंह, तहसीलदार रामजन्म यादव समेत आला अधिकारी सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र कुंडा पहुंचे और घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया। यहां से दो सिपाहियों को रेफर कर दिया गया।

यह लोग हुए घायल

  •  चालक हेड कांस्टेबल राजेश बहादुर सिंह 50 पुत्र राम बहादुर निवासी कनावा कुंडा
  • हेड कांस्टेबल पंकज त्रिपाठी 36 पुत्र श्याम बाबू निवासी इटावा
  • हेड कांस्टेबल नरेश कुमार 45 पुत्र शैतान कुमार निवासी बुलंदशहर
  • कांस्टेबल केंद्र कुमार 30 निवासी आजमगढ़। 
     

संबंधित खबरें