देशभर में मनाया जा रहा बकरीद का त्यौहार, पीएम ने दी शुभकामनाएं, यूपी में आॅनलाइन नमाज
दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद में सैकड़ों लोग सुबह ईद की नमाज अदा करने के लिए एकत्र हुए। इस दौरान लोंगों ने गले मिलकर एक दूजे को शुभकामनाएं दीं।
नई दिल्ली। देश भर में आज ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को इस मौके पर शुभकामनाएं दी। दिल्ली की मस्जिदों में नमाज अदा की गई। वहीं यूपी में आॅनलाइन नमाज के जरिए लोगों ने अपने घर से ही नमाज अदा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ईद उल अजहा के इस पावन मौके पर समाज में आपसी सद्भाव और भाईचारा बढ़ाने का हम प्रयास करें।
दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद में सैकड़ों लोग सुबह ईद की नमाज अदा करने के लिए एकत्र हुए। इस दौरान लोंगों ने गले मिलकर एक दूजे को शुभकामनाएं दीं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के दृष्टिगत पुलिस ने मस्जिद और ईदगाहों में सामूहिक नमाज पर रोक लगा दी थी। ऐसे में जौनपुर में आॅनलाइन नमाज अदा कर मुस्लिम समाज के लोगों ने अल्लाह से दुआ मांगी।
आगरा में एक दिन पहले पूर्वमंत्री चैधरी बशीर का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें चैधरी बशीर ने मुस्लिम समाज के लोगों से खुलकर बकरा बाजार लगाने की अपील की थी। इसके बाद पुलिस ने पूर्वमंत्री के खिलाफ महामारी अधिनियम में तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
इसके बाद बकरीद के मौके पर प्रशासन चैकन्ना रहा। डीएम प्रभु नारायण सिंह और एसएसपी बबलू कुमार ने मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर लोगों से घरों में ही त्यौहार मनाने की अपील की।
बता दें कि यूपी में शनिवार रविवार को साप्ताहिक लाॅकडाउन के कारण बाजार बंद हैं। मैनपुरी के एसपी अजय कुमार ने एक दिन पहले सभी लोगों से घर पर ही त्यौहार मनाने की अपील की थी। उन्होंने खुले में कुर्बानी या मांस के अवशेष भी न फेंकने को कहा। इसके बाद जिले में शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाया जा रहा है।