गोरखपुर में आठ साल के बालक की गला रेतकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव

टीम भारत दीप |

इंस्पेक्टर राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
इंस्पेक्टर राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

पुलिस इस मामले में चाचा की तहरीर पर अज्ञात पर अपहरण का केस दर्ज कर जांच कर रही थी। जांच के दौरान ही गुरुवार को गांव के पास झाड़ी में आलोक का शव मिला। मासूम के गले को रेतकर हत्या की गई है। सूचना पर बांसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

गोरखपुर। मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में अपराध बेकाबू होता जा रहा है। यहां बांसगांव इलाके के विशुनपुर से दो दिन पहले लापता हुए आठ साल के मासूम आलोक विश्वकर्मा की गला रेतकर हत्या कर दी गई। गुरुवार को गांव के पास झाड़ी में शव मिला।

इस मामले में पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया था, अब हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। सूचना पर फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वाड मौके पर पहुंचा। घटना स्थल की जांच के पड़ताल के बाद मिले सबूत के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। एकलौते बेटे की मौत से विश्वकर्मा परिवार में मातम छा गया है।

बढ़ई का काम करते है पिता

आपकों बता दे कि विशुनपुर निवासी ब्रह्मानंद विश्वकर्मा बढ़ई का काम करते है। चार मई की शाम उसका आठ साल का बच्चा आलोक घर से लापता हो गया। घरवालों ने पहले तो गांव व आसपास में उसकी तलाश की, फिर रिश्तेदारों के घर संपर्क किया। उसका कहीं पता नहीं चलने पर चाचा शिव कुमार ने पुलिस को सूचना दी। 

पुलिस इस मामले में चाचा की तहरीर पर अज्ञात पर अपहरण का केस दर्ज कर जांच कर रही थी। जांच के दौरान ही गुरुवार को गांव के पास झाड़ी में आलोक का शव मिला। मासूम के गले को रेतकर हत्या की गई है। सूचना पर बांसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

बच्चे का शव मिलने की जानकारी होने पर घरवाले भी पहुंच गए। इंस्पेक्टर राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस बदमाशों के करीब पहुंच चुकी है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। इस मामले में अपहरण का केस दर्ज है, हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी।

आलोक के पिता से पूछताछ कर पुलिस रंजिश के बारे में जानकारी जुटा रही है। जिस तरह से मासूम की हत्या की गई है, उससे रंजिश की आशंका है, लेकिन पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी काम कर रही है।

हालांकि, पुलिस का दावा है कि वह मामले के खुलासे के करीब है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश हो जाएगा। वहीं इकलौते बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमें में चला गया है। उसकी मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।


संबंधित खबरें