एक पंथ दो काज: आगरा में कचरे से बिजली बनाने के प्लांट का सीएम आज करेंगे शिलान्यास

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

कचरे से बिजली बनने से दोहरा फायदा होगा।
कचरे से बिजली बनने से दोहरा फायदा होगा।

मेयर नवीन जैन ने बताया कि कुबेरपुर लैंडफिल साइट पर 280 करोड़ रुपये की लागत से कूड़े से बिजली बनाने के वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे। इस प्लांट की क्षमता 15 मेगावाट है, लेकिन शुरुआत में 10 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा।

आगरा। ताजनगरी आगरा को कचरे से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार नया प्रयास कर रही है। अब आगरा में कचरे से बिजली बनाकर एक साथ दो काम किया जाएगा। एक तो लोगों को कचरे से मुक्ति मिलेगी, दूसरे सस्ती बिजली मिलेगी। आगरा में कचरे से बिजली बनाने के प्लांट का शिलान्यास मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

वह लखनऊ से वर्चुअल तरीके से वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के शिलान्यास के साथ अन्य योजनाओं को भी लोकार्पण करेंगे। आगरा में मेयर नवीन जैन कुबेरपुर लैंडफिल साइट के 11 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित प्लांट का भूमि पूजन करेंगे। 

280 करोड़ से बनेगा प्लांट

मेयर नवीन जैन ने बताया कि कुबेरपुर लैंडफिल साइट पर 280 करोड़ रुपये की लागत से कूड़े से बिजली बनाने के वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे। इस प्लांट की क्षमता 15 मेगावाट है, लेकिन शुरुआत में 10 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा। हर दिन 800 मीट्रिक टन कचरे का इस्तेमाल इस प्लांट में किया जाएगा। हर दिन आगरा में इतना ही कचरा निकलता है, जो रोज निस्तारित हो जाएगा और बिजली भी बनेगी, जो शहर के इस्तेमाल में आएगी।

कुबेरपुर में होगा भूमिपूजन

नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि प्लांट विदेशी तकनीकी पर आधारित है। मंगलवार दोपहर तीन बजे कुबेरपुर में भूमि पूजन समारोह में केंद्रीय विधि राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल और अन्य जनप्रतिनिधि भी होंगे। शाम को पांच बजे से नगर निगम सदन में कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें नगर निगम पार्षद, अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

आपकों बात दें कि दोपहर में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के शिलान्यास के बाद शाम 6 बजे नगर निगम परिसर में मेयर नवीन जैन ई-आफिस का लोकार्पण करेंगे। ई-आफिस के जरिए नगर निगम में सभी पत्रावलियां ऑन लाइन ही आगे बढ़ेगी। 

इसे भी पढ़ें... 


संबंधित खबरें