देश में बढ़ती पेट्रोल की कीमतों को भुनाने कराने सज रहा इलेक्ट्रिक वाहन बाजार
अपडेट हुआ है:
विश्व में खत्म हो रहे ईंधन की समस्या का आभास वाहन बनाने वाली कंपनियों को पहले ही हो गया था, इसलिए पिछल कई सालों से दिग्गज कार निर्माता कंपनियां इस ओर काम कर रही है। इस क्रम में कुछ वाहन निर्माता कंपनियां अपने मौजूदा पेट्रोल व डीजल वेरिएंट की गाड़ियों के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करेंगी।
नई दिल्ली। पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमत से इस समय हर कोई परेशान है। ऐसे में लोगों का ध्यान ई-बाइक और ई -कार की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहा है। इस मौके का फायदा उठाने के लिए सभी व्हीकल कंपनियां कमर कस चुकी है।
इसके लिए सभी वाहनों के ई- वर्जन तैयार किए जा रहे है। इस क्रम में बहुत जल्द सुजुकी अपनी नई स्कूटर की लॉन्चिंग की में है। लांचिंग से पहले यह स्कूटर चर्चा में है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला बजाज चेतक इलेक्ट्रिक से होने वाला है। आपको बता दें कि सुजुकी बर्गमैन एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जो अच्छी-खासी रेंज देने में सक्षम होगा।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग जारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी लगातार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग कर रही है जिससे इसे भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप ही तैयार किया जा सके।
एक चार्ज में 100 किमी चलेगी
आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 100 से 120 किमी की जबरदस्त रेंज देने में सक्षम हो सकती है। यहां तक कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। कीमत की बात करें तो भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। अभी तक इस स्कूटर की बैटरी और मोटर की जानकारी नहीं सामने आई है।
यह सुविधा हो सकती हैं
अगर बात करें फीचर्स की तो इसमें ग्राहकों को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डेडिकेटेड ऐप, फ्रंट डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहक अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के बाद टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन मैसेज और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स का लाभ ले पाएंगे।
दिग्गज कार कंपनी उतार रही अपने वाहन
विश्व में खत्म हो रहे ईंधन की समस्या का आभास कार बनाने वाल कंपनियों को पहले ही हो गया था, इसलिए पिछल कई सालों से दिग्गज कार निर्माता कंपनियां इस ओर काम कर रही है।
इस क्रम में कुछ वाहन निर्माता कंपनियां अपने मौजूदा पेट्रोल व डीजल वेरिएंट की गाड़ियों के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करेंगी। 2021 में इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली कंपनियों में टाटा, महिंद्रा, रेनॉल्ट जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं।
रेनॉल्ट अपने बजट सेग्मेंट कार क्वीड के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काफी वक्त से काम रही है। कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक संस्करण को यूरोप के मार्केट में डेसिया स्प्रिंग इलेक्ट्रिक नाम से पहले ही उतार दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इस कार को सीएमएफ-1। प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। डेसिया स्प्रिंग इलेक्ट्रिक देश में क्वीड इलेक्ट्रिक के नाम से ही लॉन्च किया जाएगा।