इंग्लैंड में लाॅकडाउन हटने के बाद लोगों का सेलीब्रेशन, जश्न में भूल गए सब-कुछ
![सबसे ज्यादा पीने के शौकीनों ने लुत्फ लिया। फोटो- रायटर](https://www.bharatdeep.com/images/2020/07/13/england-after-lockdown-restrictions-ended-and-people-celebrated/5f0c3ede6accc.jpeg)
सोशल मीडिया पर कई यूजर ने लिखा कि वहां पर लोगों ने कोविड19 जेल से बाहर आने और पब खुलने को जमकर सेलीब्रेट किया।
इंटरनेशनल डेस्क। इंग्लैंड में 4 जुलाई को लाॅकडाउन की पाबंदियां हटा ली गईं। इसके बाद लोगों का हुजूम जश्न मनाने के लिए सड़कों पर निकल आया।
अपने एंजाॅयमेंट में लोगों ने सारी हदें पार दीं। सेलेबे्रशन भी ऐसा कि सैकड़ों लीटर बीयर गटक गए वो भी महंगे से महंगे दाम में।
सोशल मीडिया पर कई यूजर ने लिखा कि वहां पर लोगों ने कोविड19 जेल से बाहर आने और पब खुलने को जमकर सेलीब्रेट किया।
डेली मिरर अखबार की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए यूजर्स ने इस जश्न पर अमेरिका और ब्रिटेन के लोगों के लाॅकडाउन के बाद सेलीब्रेशन पर चर्चा की।
इस दौरान कई युवतियां पीकर इस हालत में हो गईं कि उन्हें संभालने के लिए पुलिस को आना पड़ा।
लोग घरों से निकलने, शाॅपिंग की, पब गए। इसमें सबसे ज्यादा पीने के शौकीनों ने लुत्फ लिया।
इस हंगामें के बीच लोगों को शांत करने में कई बार उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।
लेकिन अपने जश्न के बीच वे कोविड19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के नियम को भी तोड़ते नजर आए।
सभी क्रेडिट- संबंधित फोटो पर, All Credit- On Photo itself