लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की बढ़ाई गई तिथि, ये है पूरा शेड्यूल
स्नातक पाठ्यक्रमों (UG)एवं बी.एल.एड. (B.El.Ed.) पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि को 30 जून,2021 से बढ़ाकर 20 जुलाई,2021 कर दिया है। उन्होंने बताया कि परास्नातक (PG)पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि को 30 जून,2021 से बढ़ाकर 20 जुलाई 2021 कर दी गई है।
लखनऊ। कोरोना महामारी ने जीवन के हर पहलू को प्रभावित किया है। इसी क्रम में शिक्षा भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। हालांकि कोरोना का कहर अब धीमा पड़ चुका है। लेकिन अभी भी तीसरी लहर को लेकर चर्चाओं ने जनमानस में डर का माहौल बना रखा है। दूसरी लहर से निपटने में धोखा खाई सरकारें भी अब आगे कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसी कारण इसको लेकर काफी ऐतियात भी बरता जा रहा है।
साथ ही पढाई का नुकसान न हो इसके लिए समय—समय पर हितकारी निर्णय लिए जा रहे है। इसी क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी के कारण अभ्यर्थियों को हो रही दिक़्क़तों का संज्ञान लिया है। बताया गया कि विश्वविद्यालय ने पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। इस बाबत लविवि के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी दी।
उनके मुताबिक स्नातक पाठ्यक्रमों (UG)एवं बी.एल.एड. (B.El.Ed.) पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि को 30 जून,2021 से बढ़ाकर 20 जुलाई,2021 कर दिया है। उन्होंने बताया कि परास्नातक (PG)पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि को 30 जून,2021 से बढ़ाकर 20 जुलाई 2021 कर दी गई है।
बताया गया कि इसी तरह स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों (BBA एवं BCA) एवं परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रमों ( MBA एवं MTTM) आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जून 2021 से बढ़ाकर 20 जुलाई 2021 किया गया है। इसी तरह बी पी एड ( B.P.Ed), एम पी एड (M.P.Ed.) एवं एम एड ( M. Ed.) पाठ्यक्रमों के आवेदन की अन्तिम तिथि को आगे बढ़ाया गया है।
अब इसे 30 जून 2021 से बढ़ाकर 20 जुलाई 2021 कर दिया है। वहीं डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, सर्टिफिकेट तथा प्रोफिशिएंसी पाठ्यक्रमों की आनलाइन आवेदन प्रक्रिया आवेदन की अन्तिम तिथि भी 30 जून 2021 से बढ़ाकर 20 जुलाई 2021 कर दिया है।
बताया गया कि आवेदक आनलाइन आवेदन करने एवं सम्बन्धित विस्तृत विवरण के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in के admission page पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।